महिला वर्ल्ड कप 2029 में धमाकेदार विस्तार: अब 10 टीमें भिड़ेंगी, ICC ने बढ़ाई रोमांच की सीमा

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

Women's World Cup 2029

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2029 में अब 10 टीमें खेलेंगी, ICC ने बढ़ाया टूर्नामेंट का दायरा

आईसीसी ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2029 अब नए स्वरूप में खेला जाएगा। मौजूदा आठ टीमों की जगह अब कुल 10 टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी। आईसीसी बोर्ड ने टूर्नामेंट की वैश्विक लोकप्रियता और लगातार बढ़ती सफलता को देखते हुए यह फैसला लिया है। बोर्ड का कहना है कि टीमों की संख्या बढ़ने से प्रतिस्पर्धा और व्यापक होगी और दुनिया भर में महिला क्रिकेट का विकास तेज होगा।

ऑन एंड ऑफ -स्क्रीन व्यूअरशिप का नया इतिहास टूटे सारे रिकार्ड

आईसीसी ने जानकारी दी कि हाल ही में संपन्न हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप ने दर्शकों की उपस्थिति के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। करीब तीन लाख दर्शकों ने स्टेडियम में बैठकर मुकाबलों का आनंद लिया। यह किसी भी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अब तक की सबसे बड़ी दर्शक संख्या है। ऑन-स्क्रीन व्यूअरशिप ने भी नया इतिहास रचा और दुनिया भर में करोड़ों दर्शकों ने टूर्नामेंट को देखा। खासतौर पर भारत में लगभग 50 करोड़ लोगों ने मैचों का आनंद लिया, जो महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

आईसीसी ने अफ्रीकी खेलों और पैन-अमेरिकी खेलों में क्रिकेट को शामिल करने का भी एलान किया है। इससे उभरते बाजारों में क्रिकेट को नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

समान विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए आईसीसी ने 2026 के लिए अपने एसोसिएट मेंबर्स को दिए जाने वाले फंड में करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य उन देशों में क्रिकेट के ढांचे को मजबूत करना है, जहां यह तेजी से बढ़ रहा है।

Also Read

इसके अलावा आईसीसी को प्रोजेक्ट यूएसए पर पहली प्रगति रिपोर्ट भी मिली है। यह प्रोजेक्ट यूएसए क्रिकेट के निलंबन के बाद शुरू किया गया था ताकि राष्ट्रीय टीमों से जुड़े खिलाड़ियों के विकास और व्यावसायिक हित प्रभावित न हों। आईसीसी का कहना है कि बोर्ड की यही कोशिश है कि प्रशासनिक समस्याओं के कारण खिलाड़ियों को नुकसान न उठाना पड़े।

Top Stories
Related Post