ग्वालियर जिला कैग कराते चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ आज से

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

BEST CAG Architecture Championship 2025 launches today

ग्वालियर। कराते प्रेमियों के लिए एक बड़ा अवसर

एक दिवसीय जिला कैग कराते चैंपियनशिप 2025 का आयोजन आज।
ग्वालियर। कराते डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के द्वारा जिला कैग कराते चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 9 नवंबर को द रेडिएंट स्कूल, गुढ़ी-गुढ़ा का नाका में किया जा रहा है।


कार्यक्रम का शुभारंभ व मुख्य अतिथि

साथ ही प्रतियोगिता समापन व पुरूस्कार वितरण शाम 4 बजे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य मे होगा व समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक सचेती अध्यक्ष क्रीड़ा भारती करेंगे.


ग्वालियर के कराते खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर


संस्थान के सचिव सेंसेई संतोष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं में सब , जूनियर एवं सीनियर वर्गों में ग्वालियर जिले के खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि यह चैंपियनशिप ग्वालियर जिले के कराते खिलाड़ियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आधिकारिक प्रतियोगिताओं में चयन हेतु पात्रता प्राप्त होगी।

Also Read


 ग्वालियर में बढ़ता खेल उत्साह

संस्था के अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि, चैंपियनशिप के शुभारंभ में सुबह 11 बजे प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला कुलपति राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य अतिथि के रुप में रहेगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आरकेएस धाकड़ डीन गजराराजा मेडिकल कॉलेज करेंगे।


📍 कार्यक्रम स्थल

📌 स्थान: द रेडिएंट स्कूल, गुढ़ी-गुढ़ा का नाका, ग्वालियर
📅 तारीख: 9 और 10 नवंबर 2025
🎟️ आयोजक: कराते डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर

Top Stories
Related Post