स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025: आनंदकुमार वेलकुमार ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला गोल्ड

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025: आनंदकुमार वेलकुमार ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला गोल्ड

भारत के 22 वर्षीय स्पीड स्केटर आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन में आयोजित स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया है। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट में दिखाया जलवा

आनंदकुमार ने सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 मिनट 24.924 सेकेंड का समय दर्ज किया। इसी के साथ उन्होंने न सिर्फ गोल्ड मेडल जीता बल्कि भारत को स्पीड स्केटिंग में उसका पहला वर्ल्ड चैंपियन भी दिलाया।

Also Read

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक जीत पर आनंदकुमार को बधाई दी। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा—

“स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले आनंदकुमार वेलकुमार पर गर्व है। उनके धैर्य, गति और जज्बे ने उन्हें भारत का पहला वर्ल्ड चैंपियन बनाया है। उनकी यह उपलब्धि अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी। उन्हें बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

कंप्यूटर साइंस के छात्र भी हैं आनंदकुमार

तमिलनाडु के रहने वाले आनंदकुमार का जन्म 19 जनवरी 2003 को हुआ। वह चेन्नई के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गिंडी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।

  • 2021 में उन्होंने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई।
  • 2022 एशियन गेम्स में वे 3000 मीटर टीम रिले में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।

आनंदकुमार की यह उपलब्धि भारत में स्केटिंग खेल के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।

Top Stories
Related Post