हमारे पास वो है , राष्ट्रपति ट्रंप का दावा, चार्ली किर्क की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी लगभग पक्की

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

हमारे पास वो है , राष्ट्रपति ट्रंप का दावा, चार्ली किर्क की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी लगभग पक्की

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि चार्ली किर्क के हत्यारे को पकड़ लिया गया है। दरअसल बुधवार को अमेरिका में ‘उटाह वैली यूनिवर्सिटी’ के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना उस समय हुई जब किर्क एक बहस में हिस्सा ले रहे थे।और तभी हमलावर ने कुछ दूरी से परिसर की एक छत से गोली चलाई थी। किर्क ट्रंप के बेहद करीबी सहयोगियों में से एक थे। 

7,000 से ज्यादा सुराग लगे हाथ 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि चार्ली किर्क के हत्यारे को पकड़ लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 7,000 से ज्यादा सुराग और सूचनाएं मिली हैं। अधिकारियों ने अभी तक सार्वजनिक रूप से संदिग्ध का नाम नहीं बताया है और ना ही इस हत्या के पीछे कोई कारण बताया है। 

18 साल मे की थी  (TPUSA) की स्थापना

Also Read

चार्ली कर्क ने 2012 में 18 साल की उम्र में टर्निंग प्वाइंट यूएसए (TPUSA) की स्थापना की, जो अमेरिका का प्रमुख कंजर्वेटिव छात्र संगठन है। इस संगठन ने 800 से अधिक कॉलेजों में अपनी शाखाएं बनाईं और युवा कंजर्वेटिव वोटरों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, खासकर 2024 के चुनाव में, जहां इसने ट्रंप की दोबारा जीत में बड़ा योगदान दिया। कर्क अपने जोशीले भाषणों, सोशल मीडिया अभियानों के लिए जाने जाते थे। 

किर्क को लेकर ट्रम्प ने जताया शोक 

चार्ली किर्क की हत्या को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने शोक जाहिर किया था। लेकिन, उन्होंने कुछ ऐसा भी किया है जिसकी वजह से जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ट्रंप शुक्रवार को न्यूयॉर्क में यांकीज के मैच में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान ट्रंप अपनी चेयर पर बैठे-बैठे ‘YMCA’ गाने पर डांस करने लगे। कई बार उन्होंने खड़े होकर भी मूवमेंट किया। चार्ली किर्क की हत्या के दूसरे ही दिन ट्रंप के इस कृत्य को लोगों ने गलत माना और वहीं हूटिंग शुरू कर दी थी और  इसी कारण वह सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा ट्रोलिंग का शिकार हो गए ।

Top Stories
Related Post