धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान दिवाली पर सावधानी रखें और दूसरे सामज के लोग पटाखों पर ज्ञान पेलें, मुंबई पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री बॉलीवुड पर भी भड़के

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

Dhirendra Shastri's big statement: Be careful and impart knowledge to people of other communities.

बागेश्वर धाम सरकार ने दिवाली पर पटाखों को लेकर बड़ा बयान

बागेश्वर धाम सरकार ने दिवाली पर पटाखों को लेकर हर साल छिड़ने वाली बहस को लेकर बड़ा बयान दिया है। महाराष्ट्र के भिवंडी में कथा को लेकर मुंबई पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण  शास्त्री ने कहा कि हम पटाखे फोड़ेंगे। कृपया इस पर हमें ज्ञान पेलें। इतना ही नाही इसके बाद उन्होंने कहा कि दीवाली पर बहुत सावधानी बरतनी जरूरी है लकिन दूसरे लोग हमे पटाखों पर ज्ञान ना पेलें, दूसरे मजहब वालों से शास्त्री जी ने निवेदन करते हुए कहा है कि दिवाली पर उन्हे  ज्ञान ना चाहिए , क्योंकि हम ना आपके बकरीद पर ज्ञान देते हैं, ना आपके ताजिया पर तो आप भी होली-दिवाली पर ज्ञान ना दें। धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में पटाखे फोड़ने पर बैन लगाया हुआ है।

बॉलिवुड पर भी साधा निशाना 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह बात सही है कि पटाखों से प्रदूषण होता है जिस से पर्यावरण को नुकसान पाहुचता है cलेकिन यह बात सिर्फ दिवाली या फ़िर दिवाली मे फोड़े जाने वाले पटाखों पर लागू नहीं होती है। उन्होंने यह भी कहा कि हम तो पटाखे फोड़ेंगे। ऐसे में दूसरे मजहब के लोग इस बारे में ज्ञान न पेलें। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह बयान सोशल मीडिया पर आग पकड़ चुका है।  धीरेंद्र शास्त्री ने  मुंबई के दौरे पर सिद्धिविनायक में गणपति बप्पा के दर्शन किए। इसके अलावा वह श्री बागेश्वर बालाजी सनातन मठ महाराष्ट्र के दर्शन करने के लिए भी पहुंचे। मुंबई के भिवंडी मे पंडित धीरेंद्र की तीन दिनों की श्रीमद भावगत कथा का आयोजन किया गया था। इसमे उन्होंने ने विशेष प्रवचन दिए। श्री बागेश्वर बाला जी सनातन मठ महाराष्ट्र मुंबई के भिवंडी में बनाया गया है। आपको बाता दे की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री निरंतर अंतराल पर मुंबई जाते रहते हैं।

Top Stories
Related Post