जीवाजी विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संस्थान में कार्यशाला आयोजित
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संस्थान में मंगलवार को ’मैपिंग यूथ इम्प्लोयमेंट एस्पिरेशन्स’ विषय पर इंडिया फाउंडेशन द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसका उद्देश्य वर्तमान समय में छात्रों को अनुकूल जॉब पाने एवं बिजनेस करने में संबंधित बाधाओं और अपेक्षाओं के दृष्टिकोण को समझना है। जिससे छात्र सहजता से चुनौतियों में संघर्ष करने योग्य बनकर अधिक सुनहरे अवसरों को पा सके।
इंडिया फाउंडेशन के डॉ.पवन चौरसिया और उनकी तीन सदस्यीय टीम द्वारा दो सत्रों में छात्रों से समकालीन भारत और आज के शिक्षित युवा को वैश्विक संदर्भ में जॉब और बिजनेस से संबंधित अपेक्षाओं के परिप्रेक्ष्य में तैयार करने के लिए छात्रों से वार्ता कर जरूरी स्किल्स उपलब्ध कराने की पहल पर ध्यान केन्द्रित किया।
युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों और चुनौतियों का एक दृश्य प्रतिनिधित्व है, जो नीति निर्माताओं, विकास भागीदारों और शोधकर्ताओं को निर्णय लेने में मदद करता है।
युवा रोजगार प्रणाली मानचित्र हाशिए पर पड़े युवाओं के लिए बाधाओं और अवसरों का चित्रण करता है। विकास भागीदारों और शोधकर्ताओं को युवा रोजगार के बारे में निर्णय लेने में मदद करता है। उद्योगों में नौकरियों की श्रेणियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।
शैक्षिक और प्रशिक्षण आवश्यकताओं की पहचान करने और उन्हें कैसे प्राप्त किया जा सकता है इसके बारे में छात्रों को समझाया। कार्यशाला में अभियांत्रिकी संस्थान के छात्रों के साथ ही विश्वविद्यालय की अन्य अध्ययन शालाओं के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध छात्रों द्वारा भाग लिया गया।
अभियांत्रिकी संस्थान के निदेशक प्रो. संजय कुमार गुप्ता ने कार्यशाला को छात्रों में स्किल विकास के लिए आवश्यक बताया।