महिला वर्ल्ड कप 2025 का रोमांच चरम पर है। आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल का महामुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी, जबकि हारने वाली का सफर यहीं थम जाएगा।भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अंतिम चरण में किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में जगह बनाई है, लेकिन अब सामने है सबसे बड़ी चुनौती — छह बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम। भारतीय टीम के लिए यह मैच फाइनल से पहले का ‘फाइनल’ साबित होने वाला है, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद खराब रहा है।
टीम इंडिया की तैयारी और बदलाव
भारतीय टीम को झटका तब लगा जब उसकी सलामी बल्लेबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। हालांकि, इस बीच एक राहत भरी खबर आई — शेफाली वर्मा की टीम में वापसी हुई है। एक साल बाद भारतीय टीम में लौट रहीं शेफाली से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान उन्हें इस अहम मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल करती हैं या नहीं।
मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे और पहला गेंद 3 बजे फेंका जाएगा।
मौसम बना चिंता की वजह
मौसम विभाग AccuWeather के अनुसार, आज नवी मुंबई में बादल छाए रहेंगे और बारिश की अच्छी संभावना है। यदि बारिश के चलते मैच रद्द होता है, तो भारत सीधे बाहर हो जाएगा, क्योंकि पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया भारत से ऊपर है। हालांकि, सेमीफाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन अगर उस दिन भी बारिश नहीं थमी, तो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एंट्री तय मानी जाएगी।
अंक तालिका पर नजर
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम फिलहाल 13 अंक और +2.102 नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है, जबकि भारत 7 अंक और +0.628 नेट रन रेट के साथ चौथे पायदान पर है।
ऐसे में यह मुकाबला भारत के लिए करो या मरो जैसा है — जीत मिली तो फाइनल का टिकट, और बारिश ने साथ छोड़ा तो बिना खेले टूर्नामेंट से विदाई! फैंस की उम्मीदें अब सिर्फ टीम इंडिया की जुझारू स्पिरिट और मौसम के मिजाज पर टिकी हैं।