मेरठ में पत्नी का संगीन जुर्म: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, नशीला पदार्थ ने कैसे की ज़िंदगी तबाह जनिए ?

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

Wife's serious crime: Husband murdered with lover

जाने पूरा मामला?

मेरठ में एक बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी ।  पिछले आठ महीनों के अंदर इसे बहुत से मामले सामने आअ चुके है अब तक 4 पतियों की पत्नी की बेवफाई की वजह से मौत हो चुकी है। अभी हाल ही मे ताजा मामला रोहटा थाना क्षेत्र का है। जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी ने पहले पति को नशीला पदार्थ खाने मई डालकर खिलाया और फिर अपनी चुन्नी से गला घोंटकरअपने पती को बेहोश कर दिया। इसके बाद महिला ने प्रेमी की मदद से पति को नहर में फेंक दिया, जहां पानी में डूबने से उसकी जान चली गई ।

जांच मे पता चला की

इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ को पता चल की बेवफा पत्नी की मृतक पती की पहचान अनिल के रूप में हुई थी। कुछ दिन पहले उसकी नहर में डूबने से मौत की सूचना मिली थी, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। पुलिस की सूझ बुझ और गहराई से जांच करने पर यह स्पष्ट हुआ कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या थी।

पुराने प्यार की 8 साल बाद वापीसी

जब पुलिस ने मृतक की पत्नी काजल से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। काजल ने बताया कि उसकी शादी को आठ साल हो चुके थे, लेकिन कुछ समय पहले उसका अपने पुराने प्रेमी से फिर संपर्क हुआ और उनका पुराना प्यार वापिस जग गया इसके बाद । दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने उसी समय अनिल को रास्ते से हटाने का सोच लिया और की साजिश रच डाली।

योजना के अनुसार

योजना के तहत काजल ने पहले अनिल को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर प्रेमी के साथ मिलकर उसे नहर में फेंक दिया। इसके बाद दोनों ने घटना को दुर्घटना दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच में उनकी पूरी चाल उजागर हो गई।

Also Read

Top Stories
Related Post