Upcoming Amazon sale 2025 : जानें किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

Upcoming Amazon sale 2025 : जानें किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

‎बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon की Great Indian Festival सेल की शुरुआत 23 सितंबर 2025 से होगी। जी हाँ, आज से सिर्फ 4 दिन बाद सेल शुरू होगी। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप,स्मार्ट टेलीविजन, फ़ैशन, ‌घरेलू उपकरण  जैसी कई प्रोडक्ट की कैटेगरी पर भारी डिस्काउंट मीलेंगे। को   22 September 2025 से‌ अमेजन प्राइम मैंबर्स को इस सेल का एक्सेस सेल से एक दिन पहले ही मिल जाएगा।इस सेल में SBI के कार्ड होल्डर्स को 10% का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है और‌ काई क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं।

‎कोन कोन से ‌प्रोडक्ट्स मीलेगा भरी डिस्काउंट? 

Also Read

‎Amazon की Great Indian Festival 2025, की सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, फ़ैशन, ‌घरेलू उपकरण पर काफी डिस्काउंट मीलेगा। 

  • स्मार्टफोन : iQOO Z10 Lite 5G जो 13,999 रुपये का है वो सिर्फ 8,999 रुपये में आऐगा। OnePlus Nord CE 4 सेल में 18,499 रुपये का आऐगा। Redmi Note 14 Pro+ 5G 24,999 रुपये में और काई स्मार्टफोन पर भरी डिस्काउंट रहेंगे। 
  •   स्मार्ट टेलीविजन: Sony Bravia 2 4K Ultra HD Smart LED TV को 99,990 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय सिर्फ 54,990 रुपये में मिलेगी। इसके अलावा Samsung का 55-inch D Series HD Smart LED TV का प्राइस 68,990 रुपये के बजाय 39,990 रुपये का होगा।
  •   फ़ैशन: 50-80% तक का डिस्काउंट रहेगा। लेविस पर कम से कम 60% का डिस्काउंट रहेगा, और टाइटन घड़ी पर 20% से ज्यादा डिस्काउंट‌ मीलेगा। 
  • ‎लैपटॉप  : ASUS RTX3050 Gaming 70,000 रुपये से कम में मिलेगा। ASUS i5-13th OLED सिर्फ 60,000 रुपये से कम में। 

‎डिस्काउंट के साथ-साथ SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही ICICI Amazon Pay क्रेडिट कार्ड पर यूजर्स को नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑफर मिल रहा है और 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट‌ मिलेगा। 

Top Stories
Related Post