Sandhya Samachar

ब्लास्टर म्यूजिक की धुन पर सड़क पर नृत्य पेश करेंगे देश-विदेश के कलाकार

137 views

मेसेडोनिया और किर्गिजस्तान के राजदूत के मुख्यातिथ्य में होगा अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव उद्भव उत्सव का रंगारंग आगाज, कार्निवाल में देश-विदेश की संस्कृतियों का होगा सतरंगी संगम

ग्वालियर। कला, संस्कृति और सभ्यता के देश में उत्सवों का दौर चल रहा है, आदिशक्ति की आराधना के बाद शहर में एक और भव्य उत्सव का आगाज होगा। जहां देश-विदेश की कला, संस्कृति और सभ्यताओं के साथ ही गीत, संगीत और नृत्य का संगम होगा। जिसे देखकर आप रोमाचिंत हो जाएंगे और विभिन्न देशों को संस्कृति को करीब से जान पाएंगे। यह खास मौका होगा उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान की ओर से सिंधिया कन्या विद्यालय एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले पांच दिवसीय 19वे उद्भव उत्सव का।

उदभव संस्था के अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा ने बताया कि 26 अक्टूबर को रंगारंग कार्निवाल के साथ इस उत्सव का आगाज होगा। किर्गिस्तान के राजदूत ऑस्कर बैशीमोव तथा नार्थ मेसेडोनिया के राजदूत स्लोबोदान ऊजूनोव के मुख्यातिथ्य में उत्सव का सिंधिया कन्या विद्यालय के परिसर में शुभारंभ होगा।

इन देशों का होगा संगम
2023 के उत्सव में तल्लिन, इस्टोनिया की फॉक डांस सोसाइटी कण्डाली, ‘शाह आलम मलेशिया से मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के सेलंगोर एजुकेशन कल्चरल ग्रुप, बिशकेक किर्गिस्तान से ‘‘ फोल्कोर ग्रुप कॉहर एवं कैगाले श्रीलंका से सारसवी डांस इण्स्टीट्यूट के कलाकार अपने-अपने देश की संस्कृति, सभ्यता के साथ लोक कला के दर्शन कराएंगे। गीत-संगीत के साथ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ सतरंगी छटा बिखेर कर वैश्विक एकता का संदेश देंगे।
विभिन्न प्रांतों की दिखेगी झलक
विभिन्न देशों के अलावा देश के अनेक प्रांतों के कलाकारों की भी झलक दिखेगी। इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश के 28 दल भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य, एकल नृत्य व सामूहिक नृत्य के साथ ही बैंड की प्रस्तुति के माध्यम से चैंपियनशिप की ट्राफी हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
निकलेगा रंगारंग कार्निवाल
उदभव के सचिव दीपक तोमर एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की चैयरपर्सन श्रीमती किरण भदौरिया ने बताया कि शुभारंभ 26 अक्टूबर को दोपहर दो बजे मौती पैलेस से भव्य एवं आकर्षक कार्निवाल निकाला जाएगा। इस दौरान देश-विदेश के कलाकार पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर ब्लास्टर म्यूजिक की धुन पर सड़क पर अपने-अपने देश और प्रदेश के नृत्य की प्रस्तुति देते हुए चलेंगे। कार्निवाल बैजाताल से होता हुआ मोती महल से गुजरकर सिंधिया कन्या विद्यालय पहुंचेगा। शाम को राजदूतों की मुख्यातिथ्य में शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा।
ये होंगे कार्यक्रम
पहले दिन शुभारंभ समारोह में एस्टोनिया, मलेशिया, किर्गिजस्तान एवं श्रीलंका सहित देश के कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होगीं। 27 को सिंधिया कन्या विद्यालय के सभागार में समूह नृत्यों की प्रस्तुतियाँ होंगी। 28 को प्रातःकाल आठ बजे से विद्यालय में ही एकल एवं इंस्ट्रयूमेंटल समूहों की प्रस्तुतियाँ होगी। 28 को शाम पॉच बजे से ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम् के ओपन एयर थियेटर में भारतीय दलों के फाइनल राउण्ड की प्रस्तुतियाँ होगी। चयनित दलों की
29 को शाम पॉच बजे से सिंधिया कन्या विद्यालय में गाला नाइट में अन्तरराष्ट्रीय चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिये विदेशी टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान प्रस्तुतियां होंगी। समापन समारोह की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना पद्मविभूषण डॉ. सोनल मानसिंह विजयी प्रतियोगियों एवं दलों को पुरस्कृत कर सम्मानित करेंगी। इस उत्सव का यूट्यूब एवं फेसबुक पर लाइव वेबकास्ट किया जाएगा।
इनका रहेगा सहयोग
उत्सव में सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, भारतीय जीवन बीमा निगम, जय मारूती गैस सिलेण्डर्स लिमिटेड, गोदरेज सोप्स, श्रीमती प्रवीणा पाण्डेय स्मृति इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम), ऐकॉम हॉस्पिटेलिटीज एवं मैथिल स्टूडियो का सहयोग रहेगा।
ये रहे मौजूद
पत्रकार-वार्ता में डॉ. केशव पाण्डेय, श्रीमती निशी मिश्रा, श्रीमती किरण भदौरिया, दीपक तोमर के साथ ही सुरेन्द्र कुशवाह, आलोक द्धिवेदी, प्रवीण शर्मा, मनोज अग्रवाल, शरद सारस्वत, राजेन्द्र मुद्गल, डॉ.आदित्य भदौरिया, शरद यादव, मोनू राणा, साहिल खान, शाहिद खान, शुभम राणा, आशु यादव, मूलचन्द रसैनिया, जगदीश गुप्त, अक्षत तोमर, प्रदीप बिसारिया, रामचरण चिढ़ार, वरूण सक्सेना, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, व हरीश पाल प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Comment

मौसम का मिज़ाज़

India, IN
overcast clouds
11%
4km/h
86%
41°C
41°
41°
40°
Sat
28°
Sun
29°
Mon
30°
Tue
29°
Wed

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

Contact Info

Address:

Sandhya Samachar, In front of Hotel Shelter, Padav, Gwalior. 474002

Email:

info@oldsamachar.nezovix.in

Contact Number:

+91 94251 11819

© Copyright 2023 :- Sandhya Samachar, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech