राजस्थान का झीलों का शहर इस समय साल 2025 की सबसे भव्य और महंगी शादी की मेजबानी कर रहा है। अमेरिका के दो प्रभावशाली भारतीय मूल के बिजनेस परिवारों की इस रॉयल वेडिंग ने उदयपुर को पूरी तरह ग्लैमर की राजधानी में बदल दिया है। दुल्हन नेत्रा मंटेना अरबपति व्यवसायी राजू रामलिंगा मंटेना की इकलौती बेटी हैं, जबकि दूल्हा वामसी गडिराजू अमेरिका में बसे प्रभावशाली एनआरआई परिवार से ताल्लुक रखते हैं। दोनों परिवार फार्मा, टेक्नोलॉजी, रियल एस्टेट और वेंचर कैपिटल में अरबों डॉलर की हिस्सेदारी रखते हैं।
कौन हैं नेत्रा मंटेना?
नेत्रा मंटेना, हेल्थकेयर सेक्टर की ग्लोबल लीडर मानी जाने वाली कंपनी के चेयरमैन और सीईओ राजू मंटेना की बेटी हैं। मंटेना परिवार फॉर्च्यून 500 कंपनियों में गिने जाने वाले अपने बिजनेस एम्पायर के लिए जाना जाता है। नेत्रा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं और परिवार के इन्वेस्टमेंट डिवीजन में सक्रिय भूमिका निभाती हैं।
उदयपुर में शाही धूमधाम, सिटी पैलेस से जगमंदिर तक सितारों का जलवा
23 से 24 नवंबर तक चलने वाले इस विवाह समारोह का पहला चरण उदयपुर के सिटी पैलेस में शुरू हुआ, जहां बॉलीवुड सितारों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर माहौल को पूरी तरह म्यूज़िकल नाइट में बदल दिया। माधुरी दीक्षित, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज समेत कई बड़े सितारों ने मंच पर परफॉर्म किया और समारोह को एक भव्य उत्सव का रूप दिया।
करण जौहर ने सिटी पैलेस को बनाया ‘कॉफी विद करण’ का सेट
सेलिब्रेशन के दौरान डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने सिटी पैलेस में अपना मशहूर टॉक शो कॉफी विद करण का सेट पुनः तैयार किया। उन्होंने दुल्हन नेत्रा और दूल्हे वामसी को मंच पर बुलाया और उनके साथ रैपिड फायर, मस्ती और हंसी-मजाक का सिलसिला शुरू कर दिया। शो का यह विशेष संस्करण शादी के मेहमानों के बीच सबसे चर्चित आकर्षण बना।
डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर भी पहुंचे उदयपुर
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर भी इस शादी का हिस्सा बने। वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शुक्रवार रात उदयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मौजूद भीड़ ने उनका स्वागत किया, हालांकि अचानक हुई हूटिंग से वे थोड़े असहज दिखे। बाद में वे जगमंदिर आइलैंड पैलेस जाने के लिए रवाना हुए।
जगमंदिर आइलैंड पैलेस में होगी मुख्य शादी
उदयपुर की प्रसिद्ध पिछोला झील के बीच स्थित जगमंदिर आइलैंड पैलेस में 23 नवंबर को मुख्य विवाह समारोह होगा। 24 नवंबर तक चलने वाले कार्यक्रमों में हल्दी, संगीत, कॉकटेल नाइट और वेडिंग गाला जैसे भव्य फंक्शन्स शामिल हैं। शुक्रवार को ताज लेक पैलेस में हल्दी की रस्म संपन्न हुई।
बॉलीवुड, बिजनेस और इंटरनेशनल गेस्ट्स से चमका उदयपुर
इस रॉयल वेडिंग में भारत और दुनिया भर से बड़े कारोबारियों, अरबपति परिवारों, हॉलीवुड-टॉलीवुड सितारों और राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा लग गया है। उदयपुर के होटल, झीलें, पैलेस और सजावट पूरी तरह इस शादी की शान के अनुरूप शाही रंग में रंग चुके हैं।