पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई है। खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तान के नागरिकों को वीज़ा जारी करना लगभग बंद कर दिया है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने संसदीय समिति के सामने स्वीकार किया कि हाल के दिनों में UAE की ओर से “बहुत मुश्किल” परिस्थितियों में गिने-चुने वीज़ा ही जारी किए गए हैं।
हालांकि UAE ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान पासपोर्ट पर प्रतिबंध की घोषणा नहीं की है, लेकिन वीज़ा न जारी करने के निर्णय ने पाकिस्तान सरकार को बड़ा झटका दिया है।
UAE क्यों रोक रहा वीज़ा?
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सलमान चौधरी ने सीनेट की मानवाधिकार संबंधी समिति की बैठक में बताया कि UAE को पाकिस्तानी नागरिकों की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर गंभीर आपत्ति है।
उनके मुताबिक UAE में पाकिस्तानी नागरिकों की गैरकानूनी गतिविधियों में बढ़ोतरी, बार-बार होने वाली अपराध घटनाओं पर असंतोष, वीज़ा लेते ही अवैध कामों में शामिल पाए जाने के मामले और “उच्च जोखिम” वाली कई प्रोफाइल।
इन्हीं कारणों के चलते UAE ने वीज़ा रोकने का कदम उठाया।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर UAE ने आधिकारिक पासपोर्ट बैन लगा दिया, तो इसे हटाना पाकिस्तान के लिए बेहद मुश्किल होगा।
कई मामले दोहराए गए, इसलिए सख्ती
समिति की अध्यक्ष सीनेटर समीना मुमताज ज़हरी ने भी मंत्रालय की बातों को सही ठहराया। उन्होंने बताया कि UAE ने यह निर्णय हल्के में नहीं लिया, बल्कि लगातार दोहराए जा रहे अपराधों और अवैध गतिविधियों के कारण यह कदम मजबूरी में उठाया गया। उनके मुताबिक “पाकिस्तानियों को UAE के अंदर कई बार गैरकानूनी कामों में सक्रिय पाया गया, जिसके बाद यह प्रतिबंध लागू हुआ है।”
पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि पर बड़ा असर
UAE और पाकिस्तान के संबंध वर्षों से घनिष्ठ माने जाते रहे हैं, परंतु आर्थिक संकट, बढ़ता अपराध, आतंकी गतिविधियों से जुड़े आरोप और लगातार घटती विश्वसनीयता ने पाकिस्तान की प्रतिष्ठा को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। UAE का यह कदम इस्लामी दुनिया में भी पाकिस्तान की अलग-थलग होती स्थिति को दर्शाता है।
आगे क्या?
पाकिस्तान सरकार ने इस मसले पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान को अपने नागरिकों के विदेश में होने वाले अपराधों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी, कूटनीतिक स्तर पर UAE को मनाने की कोशिश की जाएगी, लेकिन वीज़ा प्रतिबंध हटने की संभावना फिलहाल बहुत कम है।