छत्तीसगढ़ में दर्दनाक ट्रेन हादसा! कोरबा पैसेंजर-मालगाड़ी की टक्कर में 4 की मौत, कई घायल

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक ट्रेन हादसा! कोरबा पैसेंजर-मालगाड़ी की टक्कर में 4 की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है। कोरबा-पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि परिजन यात्रियों से संपर्क कर सकें।

हादसा कैसे हुआ?

जानकारी के अनुसार, कोरबा से बिलासपुर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन और बिलासपुर से लौट रही मालगाड़ी की लाल खदान के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। यह जगह बिलासपुर रेलवे स्टेशन से कुछ ही किलोमीटर दूर बताई जा रही है। हादसे के समय दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं, जिससे जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए और कई डिब्बे पटरी से उतर (derail) गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। कई एंबुलेंस और राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं, और घायलों को बिलासपुर जिला अस्पताल और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

हादसे का समय और रेलवे की प्रतिक्रिया

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम करीब 4 बजे गतोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर हुआ। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, यह टक्कर गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन (संख्या 68733) की मालगाड़ी से हुई। सीपीआरओ (CPRO) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बताया — “हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। मौके पर राहत दल, मेडिकल टीम और अधिकारी पहुंच गए हैं। सभी आवश्यक मदद यात्रियों को दी जा रही है।”

Also Read

रेलवे ने कहा कि ट्रैक पर मलबा हटाने और यातायात बहाल करने का काम जारी है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि सिग्नल या ट्रैक अलॉटमेंट की त्रुटि से यह हादसा हुआ हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी।

हादसे के बाद का मंजर

हादसे के बाद जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें ट्रेन के डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं। कई डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। रेलवे ट्रैक के आसपास सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे राहत कार्य में शुरुआती दिक्कत आई। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने क्षेत्र को घेरकर बचाव दल को काम करने की अनुमति दी है।

घायलों का इलाज और प्रशासन की कार्रवाई

रेलवे और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से राहत कार्य शुरू किया है। रेस्क्यू टीम ने दर्जनों यात्रियों को सुरक्षित निकाला है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को बिलासपुर और कोरबा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन ने ब्लड डोनेशन की अपील भी की है।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

परिजनों की मदद के लिए रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि लोग यात्रियों की जानकारी प्राप्त कर सकें।

स्टेशन / स्थानहेल्पलाइन नंबर
चंपा जंक्शन808595652
रायगढ़975248560
पेंड्रा रोड8294730162
दुर्घटना स्थल (लाल खदान के पास)9752485499, 8602007202

रेलवे ने बताया है कि इन नंबरों पर 24 घंटे सहायता उपलब्ध रहेगी और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लगातार अपडेट की जाएगी।

जांच के आदेश

रेल मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety) की टीम मौके पर पहुंच रही है, जो सिग्नल सिस्टम, ट्रैक ऑर्डर और ट्रेन कंट्रोल प्रक्रिया की गहन जांच करेगी। अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिकता घायलों को इलाज मुहैया कराना और ट्रैक को जल्द से जल्द चालू कराना है।

Top Stories
Related Post