ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवती ने छेड़छाड़ और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गंगा मालनपुर निवासी रानी कुशवाह के रूप में हुई है, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी।
शनिवार शाम ड्यूटी से लौटने के बाद रानी डिप्रेशन में थी। घर पहुंचने के बाद वह अपने कमरे में चली गई और कुछ देर बाद परिजनों ने उसे फांसी पर लटका पाया। तुरंत उसे बहोड़ापुर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि उसी गांव का युवक मनीष कुशवाह उसे पिछले छह महीने से छेड़ रहा था और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले रानी ने अपनी मां के साथ मिलकर थाने में इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय सामाजिक दबाव में समझौता करा दिया।
परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो शायद रानी की जान बचाई जा सकती थी।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।