आगरा-मुंबई हाईवे पर गुरुवार रात एक बड़ा लूटकांड हुआ। इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ सिपाही प्रमोद त्यागी को बदमाशों ने गोली मारकर उसकी बाइक, मोबाइल और 30 हज़ार रुपये लूट लिए। घायल सिपाही को मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता नीटू सिकरवार ने अपनी कार से ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना कैसे हुई
सिपाही प्रमोद त्यागी मूल रूप से मुरैना जिले के रहने वाले हैं। गुरुवार सुबह वे पिता की तबीयत खराब होने की सूचना पर बाइक से इंदौर से मुरैना के लिए निकले थे। रात करीब 8 बजे घाटीगांव के पास पेट्रोल भरवाने के बाद वे ग्वालियर की ओर बढ़े। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका और कट्टे से फायरिंग कर दी। गोली के छर्रे उनके सीने में लग गए।
बदमाश उनकी बाइक, मोबाइल और बैग में रखे 30 हज़ार रुपये लूटकर फरार हो गए। घायल प्रमोद ने सड़क पर मौजूद लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया।
कांग्रेस नेता ने दिखाई इंसानियत
इसी बीच कांग्रेस नेता नीटू सिकरवार अपनी कार से ग्वालियर आ रहे थे। घायल प्रमोद ने उन्हें पहचान लिया और मदद मांगी। नीटू सिकरवार ने तुरंत उन्हें कार में बैठाकर ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।