उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दर्दनाक खबर सामने आई है। लखनऊ में बिजली विभाग की लापरवाही ने रविवार सुबह फूलबाग स्थित शंकरपुरी कॉलोनी के एक मासूम की जिंदगी छीन ली। गेंद निकालने के लिए सात साल का फहद कॉलोनी में स्थित पार्क के ट्रांसफार्मर पेटी के यार्ड में चला गया, जहां करंट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जिस गेट से वह अंदर गया, उस पर कोई सुरक्षा जाली नहीं थी। घटना के बाद फीडर मैनेजर संविदा कर्मी अमरजीत को निलंबित कर दिया गया है। घटना की जांच के लिए हुसैनगंज के एक्सईएन अरुण कुमार भारती ने एक कमेटी का गठन किया है। हादसा हुसैनगंज खंड के विधानसभा मार्ग उपकेंद्र इलाके में हुआ। मृतक की ताई कमरुलनिशा के मुताबिक, फूलबाग स्थित शंकरपुरी कॉलोनी निवासी फरीद का बेटा फहद सुबह नौ बजे छोटे भाई फरहान के साथ पार्क में खेलने गया था। बाद में और बच्चे वहां आ गए। रविवार सुबह करीब 10 बजे घर के पास शंकरपुरी कॉलोनी पार्क में रखे ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आने से सात वर्ष के फहद की मौत हो गई। फहद का शव घर पहुंचते ही मां फिरदौस गश खाकर जमीन पर गिर गईं।
करंट से उधड़ी चमड़ी देख बेहोश गई मां
अनुमान है कि फहद करीब 10 मिनट तक करंट से चिपका रहा जिससे झुलसकर उसके शरीर की चमड़ी उधड़ गई थी। मोहल्ले के लोग जब फहद का शव लेकर घर पहुंचे तो मां फिरदौस गश खाकर बेहोश हो गई। फहद मोहल्ले के पास स्थित कस्तूरबा स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। फहद के दो अन्य भाई फरहान व अरहान हैं। बिजली वालों के खिलाफ जनाक्रोश भड़का।
बिजली वालों के खिलाफ जनाक्रोश भड़क गया
फहद की मौत से बिजली वालों के खिलाफ जनाक्रोश भड़क गया। लोगों ने सड़क जाम और प्रदर्शन के लिए उग्र हुए, मगर कुछ लोगों ने नाराज लोगों को समझा-बुझाकर रोका। आरोप है कि ट्रांसफार्मर पेटी यार्ड के गेट पर जाली लगाने के लिए कई बार बिजली कर्मियों से कहा गया, लेकिन उनकी उदासीनता के कारण ही ये हादसा हुआ है।