मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को बंडा आगमन के दौरान किसानों को एक बड़ी सौगात दी। तहसील मुख्यालय पर आयोजित जनसभा में सीएम ने घोषणा की कि इस वर्ष से सरकार 2600 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर गेहूं खरीदेगी। उनकी इस घोषणा से क्षेत्र के किसानों में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम में उन्होंने 50.65 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 16 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इससे पहले सीएम ने 35 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित सांदीपनी स्कूल का लोकार्पण भी किया।
बंडा विधानसभा को मिला बड़ा विकास पैकेज
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बंडा क्षेत्र के लिए लांच नदी परियोजना को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि बंडा वीरों और हीरों की धरती है और इस क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बुंदेलखंड को हमेशा उपेक्षा ही मिली, लेकिन अब केन-बेतवा लिंक परियोजना के काम शुरू होने से पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।
खेती-किसानी के लिए कई बड़ी घोषणाएँ
सीएम मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड अब पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ने की क्षमता रखता है।
मुख्य घोषणाएँ—
- गेहूं 2600 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर खरीदा जाएगा
- सोयाबीन पर भावांतर योजना के तहत 5328 रुपये प्रति क्विंटल की राशि दी जा रही है
- धान पर बोनस जारी है
- सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं, किसान निश्चिंत रहें
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी जमीन न बेचें, क्योंकि सिंचाई परियोजनाओं के बाद इसका मूल्य और बढ़ेगा।
लाड़ली बहना योजना पर दिया बड़ा बयान
सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दी गई है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बहनों को पैसे देने का विरोध करना शर्मनाक है। उन्होंने कहा “हमारा मतदाता सब याद रखता है।”
बंडा के लिए नई परियोजनाएँ और घोषणाएँ
मुख्यमंत्री ने बंडा में कई नई परियोजनाओं का भी ऐलान किया।
- लांच नदी पर सिंचाई परियोजना
- बंडा में सर्वसुविधायुक्त खेल स्टेडियम
- शाहगढ़ में सिविल हॉस्पिटल
- बंडा के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम
- ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के भवनों का निर्माण
- नगर निगम से नगर परिषद तक गीता भवन बनाने की योजना
इन घोषणाओं के साथ सीएम ने बंडा को विकास का नया रोडमैप सौंपा।