गुरुग्राम के सेक्टर 57 में 10 जुलाई का दिन एक परिवार के लिए खुशी का अवसर होना चाहिए था, लेकिन कुछ ही घंटों में यह दिन एक भयावह त्रासदी में बदल गया। स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसी के पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका, जो अपनी मां मंजू यादव के जन्मदिन की तैयारियों में सुबह से जुटी थी, दोपहर तक जिंदगी से हमेशा के लिए दूर हो गई।
25 वर्षीय राधिका न सिर्फ एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी थी, बल्कि अपने परिवार की शान भी थी। मां की तबीयत खराब होने के बावजूद वह उनके लिए खास दिन को यादगार बनाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन दोपहर में पिता दीपक यादव ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी बेटी को तीन गोलियां मार दीं। राधिका की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह वारदात घरेलू विवाद का नतीजा हो सकती है, हालांकि अभी हत्या की असल वजह साफ नहीं है। आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
राधिका की मौत से न केवल परिवार, बल्कि पूरा इलाका स्तब्ध है। जिसने कभी पिता के गर्व का कारण बनी बेटी को, उसी ने हमेशा के लिए खामोश कर दिया। घटना ने समाज और परिवारिक ताने-बाने पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।