ग्वालियर की कराटे खिलाड़ी और कीओ नेशनल चैंपियन विधि शर्मा ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया है। उन्होंने जूनियर गर्ल्स काता वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
विधि ने यह पदक कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन (KIO) की आधिकारिक टीम की सदस्य के रूप में जीता। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान के श्रेष्ठ खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कराटे डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडेय और सचिव सेंसेई संतोष पांडेय ने बताया कि विधि का चयन देहरादून में आयोजित कीओ नेशनल चैंपियनशिप 2025 में जूनियर गर्ल्स काता श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने के बाद हुआ था।
यह चैंपियनशिप सुगतदासा स्टेडियम, कोलंबो में साउथ एशियन कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित की गई थी, जो कि वर्ल्ड कराटे फेडरेशन और एशियन कराटे फेडरेशन से संबद्ध है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मान्यता प्राप्त है।
डॉ. केशव पांडेय, आदित्य भदौरिया, धर्मेंद्र नागले, हरेंद्र यादव, राकेश गोस्वामी, अमित यादव और नवीन भिंडिया ने विधि शर्मा व उनके प्रशिक्षक सेंसेई सतीश राजे को बधाई देते हुए कहा—
“विधि ने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। यह सफलता ग्वालियर ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। हमें विश्वास है कि वह भविष्य में और भी पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगी।”