केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण,
संवरता ग्वालियर : सिंधिया ने शुक्रवार को शहर में 22करोड़ से अधिक विकास कार्यों की सौगात
ग्वालियर। ग्लोबल होते ग्वालियर के विकास और आधुनिकी करण की संभावनाएं तेजी से साकार हो रही हैं। विकास के नए आयाम आने वाले समय में ग्वालियर शहर की देश और दुनिया में अलग पहचान स्थापित करेंगे। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बात कही।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नवनिर्मित हुजरात मार्केट के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने यह बात कही। इस दौरान उन्होंने 22 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए।
विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, नगर निगम के सभापति मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती यामिनी नवीन पंरांडे सहित अन्य पार्षदगण व जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।

जबकि चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में हुजरात मार्केट के व्यवसायी भी मौजूद थे।
ये हैं प्रमुख विकास कार्य
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जिन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ। उनमें 8 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित हुजरात मार्केट का लोकार्पण। 4 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से होने जा रहे महाराज बाड़ा स्थित नगर निगम कार्यालय के पुराने भवन का जीर्णोद्धार, 2 करोड़ 96 लाख की लागत से ऐतिहासिक एमएलबी महाविद्यालय भवन का संरक्षण व जीर्णोद्धार और 6 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से होने जा रहे किले के शेष भाग पर फसाड लाइटिंग का कार्य प्रमुख है।
अत्याधुनिक मार्केट है बेहतर
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने स्मार्ट सिटी के तहत नवनिर्मित हुजरात मार्केट की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि पहले इस जगह पर सुविधाविहीन और अव्यवस्थित मार्केट थी, जहाँ अब अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त मार्केट का निर्माण हुआ है। जहाँ बैठकर व्यापारी भाई सुविधाजनक तरीके से अपना व्यवसाय कर सकेंगे। उन्होने स्मार्ट सिटी द्वारा इस मार्केट के निर्माण मे छोटी से छोटी बातों का भी ख्याल रखा गया है, जो प्रसंसनीय है। श्री सिंधिया ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को एलईडी स्क्रीन पर प्रजेण्टेशन के माध्यम से पहले की हुजरात मंडी और नवनिर्मित हुजरात मार्केट को दिखाया।
ग्वालियर की बदलेगी तस्वीर
श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में विकास के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों के पूर्ण होने से भी ग्वालियर की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे ग्वालियर के विकास में कई महत्वपूर्ण परियोजनायें जुड़ रही हैं। उन्होंने खासतौर पर निर्माणाधीन एयरपोर्ट, एलीवेटेड रोड, रेलवे स्टेशन, महाराज बाड़ा सौंदर्यीकरण, आईएसबीटी, गोरखी परिसर में डिजिटल म्यूजियम, अंडर ग्राउण्ड पार्किंग व अन्य कार्य तथा विक्टोरिया मार्केट में स्थापित म्यूजियम का जिक्र करते हुए इन्हें ग्विलयर की तकदीर और तस्वीर बदलने वाला बताया।
जुड़ रहे हैं विकास के नये आयाम
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार की विकास हितैषी नीतियों की बदौलत ग्वालियर में विकास के बड़े-बड़े काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणों के प्रयासों से शहर में लगातार प्रगति के नये आयाम जुड़ रहे हैं।

भव्य बना हुजरात बाजार
सांसद शेजवलकर ने कहा कि पुरानी हुजरात फल मंडी के दुकानदारों के हितों को ध्यान में रखकर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हुजरात बाजार के रूप में अच्छा काम हुआ है। उन्होंने इसी तर्ज पर दौलतगंज की मार्केट और महाराज बाड़ा पर दो मंजिला पार्किंग निर्माण करने का सुझाव दिया।
इससे पूर्व स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती माथुर ने स्मार्ट सिटी परियोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत समय-सीमा के भीतर हुजरात मार्केट का निर्माण कराया गया है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जो विकास कार्य चल रहे हैं उन्हें भी तेजी से पूरा कराया जायेगा।
हुजरात मार्केट में 126 दुकानें व 62 चबूतरे
8 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पुनर्विकास के रूप में हुजरात मार्केट का निर्माण कराया गया है। इस मार्केट में अंडरग्राउण्ड पार्किंग के साथ-साथ मूलभूत सुविधायें भी उपलब्ध कराई गई हैं। भूतल पर सब्जी व फल व्यवसाइयों के लिये 62 चबूतरे व 26 दुकानों का निर्माण किया गया है। वहीं प्रथम व द्वितीय तल पर 50-50 दुकानें बनाई गई हैं।