बदायूं हैरान कर देने वाला मामला
जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र से एक चौकाने कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती में रहने वाले महबूब (20) शुक्रवार को मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस लौट रहे युवक को तीन युवकों ने जबरदस्ती जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस की जानकारी के मुताबिक युवक आग से लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस चुका था । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया ।
एक दिन पहले हुई थी कहासुनी
पुलिस के मुताबिक इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती का रहने वाला महबूब (20) शुक्रवार को सहसवान रोड पर स्थित मस्जिद में नमाज पढ़कर लौट रहा था। एक दिन पहले नमाज पढ़ने के दौरान उसकी तीन आरोपियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी मामले में जुमे की नमाज के बाद अपने घर लौट रहे महबूब को तीनों आरोपियों ने पकड़ लिया और उसे रस्सियों से बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। इसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा आग लगा दी गई।
70 फीसदी तक झुलस चुका था महबूब
जब युवक अपनी जान बचाकर वहा से भागा तब तक आग से रस्सियां जल जल चुकी थी , जिससे महबूब बंधनमुक्त हो गया और चीख-पुकार मचाते हुए दर्द मे आधा से जायद जल के काफी मुसकीलों का सामाना कर के वह घर पहुंचा । हालांकि, तब तक वह 70 फीसदी जल चुका था। लकिन विवाद की कोई सूचना युवक द्वारा पुलिस को नहीं दी गई और ना ही युवक के परिजनों द्वारा पुलिस को कोई तहरीर दी गई है मामला काफी संगिद्ध बताया जा रहा है पुलिस मामले की जांच मई जुटी हुई है और आरोपियों को हिरासत मई लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ।