UP में नमाज पढ़कर लौट रहे युवक पर सनसनीखेज हमला, पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने की कोशिश जानिए क्या है पूरा मामला ?

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

Sensational attack on a youth returning after offering namaz in UP, attempt to burn him alive

बदायूं हैरान कर देने वाला मामला

जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र से एक चौकाने कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती में रहने वाले महबूब (20) शुक्रवार को मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस लौट रहे युवक को तीन युवकों ने जबरदस्ती जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस की जानकारी के मुताबिक युवक आग से लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस चुका था । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया । 

एक दिन पहले हुई थी कहासुनी

पुलिस के मुताबिक इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती का रहने वाला महबूब (20) शुक्रवार को सहसवान रोड पर स्थित मस्जिद में नमाज पढ़कर लौट रहा था। एक दिन पहले नमाज पढ़ने के दौरान उसकी तीन आरोपियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी मामले में जुमे की नमाज के बाद अपने घर लौट रहे महबूब को तीनों आरोपियों ने पकड़ लिया और उसे रस्सियों से बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। इसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा आग लगा दी गई। 

Also Read

70 फीसदी तक झुलस चुका था महबूब

जब युवक अपनी जान बचाकर वहा से भागा तब तक आग से रस्सियां जल जल चुकी थी , जिससे महबूब बंधनमुक्त हो गया और चीख-पुकार मचाते हुए दर्द मे आधा से जायद जल के काफी मुसकीलों का सामाना कर के वह घर पहुंचा । हालांकि, तब तक वह 70 फीसदी जल चुका था। लकिन विवाद की कोई सूचना युवक द्वारा पुलिस को नहीं दी गई और ना ही युवक के परिजनों द्वारा पुलिस को कोई तहरीर दी गई है मामला काफी संगिद्ध बताया जा रहा है पुलिस मामले की जांच मई जुटी हुई है और आरोपियों को हिरासत मई लेकर पूछताछ शुरू कर दी है । 

Top Stories
Related Post