प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान में आयोजित किया गया कॅरियर जागरुकता सेमिनार
ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान के एचआरसीएस मार्केटिंग फार्मा क्लब के द्वारा दो दिवसीय कॅरियर जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
इसका मुख्य उद्देश्य संस्थान के स्टूडेंट्स को विभिन्न कॅरियर विकल्पों उनके लाभ आवश्यक योग्यता और संभावनाओं के बारे में जागरुक करना रहा।
संस्थान के निदेशक डॉ. निशांत जोशी ने बताया कि संस्थान समय-समय पर स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम कराता रहता है, जिसमें सभी स्टूडेंट्स को रोजगार कौशल विकसित करने में मदद कैसे मिल सकती है सिखाया जाता है।
संस्था की सह निदेशिका डॉ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि आज के समय में इन्टरनेट के माध्यम से हम सही और गलत का चुनाव कर सकते है कि किस क्षेत्र में अपने कॅरियर को संवारा जा सकता है लेकिन सभी स्टूडेंट्स को नई तकनीक पर भी काम करना होगा जिससे वो अपनी जिन्दगी में सफल हो सकें और अपने आप को समृद्ध कर सकें।

रिसोर्स पर्सन टाइम्स के डायरेक्टर के जय प्रकाश गुप्ता बताया कि आज के समय में अपने कॅरियर को बनाने के लिए बहुत से अवसर हैं लेकिन अवसर तभी मिलता है जब हम पूरी तरह से सक्षम होते है। उन्होंने यह भी बताया कि मैनेजमेंट के स्टूडेंट ्स
अपने कॅरियर को एचआर फाइनेंस, मार्केटिंग आदि में बना सकते हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को मोटीवेट भी किया। संस्थान में पढ़ने वाले बीबीए, बीकॉम, बीसीए कोर्स के करीब 450 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में समन्वयक डॉ. निश्चय उपमन्यु तथा सह-समन्वयक विभव शंकर श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।