— गुना से शुरू हुआ अभूतपूर्व रोड शो, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर लोग कर रहे हैं जननायक का आत्मीय स्वाग —– शिवपुरी कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज दाखिल कराएंगे नामांकन2ः30 बजे पोलो ग्र्राउंड में होगी विशाल जनसभा
विजय पाण्डेय। गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पुष्य नक्षत्र और महाअष्टमी के शुभ संयोग में गुना स्थित हनुमान टेकरी सरकार पर पूजा अर्चना कर नामांकन कार्यक्रम का भव्य आगाज किया।

हनुमानजी की शरण में पहुंचकर माथा टेक पंडित और साधू-संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर सिंधिया ने रोड शो की शुरूआत की। सुबह नौ बजे टेकरी से लाव-लश्कर के साथ सिंधिया निकले हैं। उनके साथ हजारों समर्थकों का काफिला चल रहा है। सिंधिया गुना से शिवपुरी आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी एक बजे शिवपुरी के झांसी तिराहा पहुंचेंगे।
वहां से वे रोड शो के साथ गुरुद्वारा, माधव चौक होते हुए कोर्ट रोड से गुजरकर दो बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।
जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सुरेश पचौरी एवं लाल सिंह आर्य की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

2ः30 बजे होगी जनसभा
नामांकन दाखिल करने के बाद दोपहर 2ः30 बजे पोलो ग्राउंड में विशाल जनसभा आयोजित की गई है। जिसमें पार्टी के करीब 15 हजार कार्यकर्ताओं के अलावा भाजपा सरकार की योजनाओं के लाभार्थी एवं आमजन शिरकत करेंगे।
जगह-जगह भव्य स्वागत
सिंधिया गुना से म्याना, बदरवास, लुकवासा, कोलारस व पढ़ोरा से होते हुए शिवपुरी पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनके नगर, कस्बों एवं गॉंवों में लोग जगह-जगह पुष्प वर्षा कर आत्मीयता के साथ भव्य एवं अभूतपूर्व स्वागत कर रहे हैं।