स्पेन में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में केंंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने जमाई अपनी धाक
आयरन मैन वाले चश्मा पहन टेक लीडर्स की मुलाकात, विदेशियों पर छोड़ी अपनी छाप
ग्वालियर। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का विदेश यात्रा के दौरान स्टाइलिश अंदाज देखने को मिल रहा है। आयरन मैन वाले अंदाज में रे-बैन का मेटा एआई वाला चश्मा पहनकर मॉडल अंदाज में उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में आयेजित की जा रही तीन दिवसीय मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 25 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
कांग्रेस में उन्होंने मेटा एआई रे-बैन के हाई-टेक स्मार्ट चश्मे का उपयोग किया वहां मौजूद टेक लीडर्स की राष्ट्रीयता को जाना। आपको बता दें कि यह चश्मा एआई फीचर्स, हाई-क्वालिटी कैमरा और कनेक्टिविटी से लैस है।
यदि आपने हॉलीवुड के मार्वल मूवीज के सुपर हीरो आयरन मैन यानी टोनी स्टार्क को देखा है तो आप बेहतर तरीके से समझ सकते हैं कि मूवी में उन्होंने एक हाईटेक चश्मा पहना था, जो उनके इशारे पर किसी भी चीज की पूरी जानकारी देता था।

सिंधिया का यह चश्मा भी उसी अंदाज में उन्हें हर जानकारी उपलब्ध करा रहा है। बावजूद इसके सिंधिया चश्मे की तकनीक से संतुष्ट नजर नहीं आए।
उनका मानना था कि यह तकनीक अभी पूरी तरह सटीक या विश्वसनीय नहीं है। फिर भी यह भविष्य की स्मार्ट टेक्नोलॉजी की एक झलक प्रस्तुत करती है। लेकिन सिंधिया के चश्मे वाले फोटो की देश और दुनिया में धूम मची हुई है। क्लासिक सूट के साथ हाई टेक चश्मे की शानदार तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाईटेक चश्मे के बारे में लिखा है….- “एआई फीचर वाले रे-बैन मेटा चश्मे को आजमाने का अनुभव शानदार रहा।“
सिंधिया ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में भारत की तकनीकी प्रगति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया साथ ही बताया कि कैसे जल्द ही भारत के गांव-गांव में तेज इंटरनेट की पहुंच होगी। इस दौरान उन्होंने दुनिया भर के टेक लीडर्स और इनोवेटर्स से चर्चा कर नई-नई तकनीक की जानकारी हासिल की। भारत का मंडप इस कांग्रेस में आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। देश और दुनिया के लिए इस तरह का आयोजन डिजिटल और स्मार्ट टेक्नोलॉजी क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलाव और आधुनिकीकरण के बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित कर रहा है।
posted by: विजय पाण्डेय