नीलम का ध्यान अफवाह और गॉसिप पर ज्यादा
‘बिग बॉस 19’ का हाल ही मे वीकेंड का वार एपिसोड काफी एंटेरटैन से भरा रहा है, जो तब इंटेंस हो गया जब बिगबॉस के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट नीलम को उनकी गलती बताई । साथ सुपरस्टार ने उनके खेल पर सवाल उठाए और उनकी इंडिविजुअलिटी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह खुद के दम पर कुछ नहीं कर रही हैं। सलमान ने यह भी कहा कि नीलम घर में अपनी पहचान बनाने के बजाय गॉसिप करने और अफवाहें फैलाने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।
सलमान खान उड़ाया मजाक
सलमान ने घर के अंदर नीलम के कामों पर मजाक उड़ाते हुए सवाल उठया की ‘बाहर आपका कोई प्रोफेशन वेट कर रहा है? नीलम का नया करियर ब्रेकिंग न्यूज़ है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसने पूरा सीजन इधर की बात उधर की है। न दोस्त देखा, न दुश्मन… हर जगह बराबर की आग लगाई है।’ उनकी बातों से पता चला कि नीलम ने अपना ज्यादातर समय चुगली और लड़ाई करवाने मे बर्बाद किया है , जिसकी वजह से उनके खेल पर भी बुरा असर पड़ा है ।
खबर फैलने मे एक्सपर्ट है नीलम ,सलमान ने पुछी आज की ब्रेकिंग न्यूज
उनकी गॉसिप की आदत को और हाईलाइट करने के लिए, सलमान ने नीलम से आज की ब्रेकिंग न्यूज शेयर करने को कहा। उन्होंने कहा, ‘आप छोटी से छोटी बात की खबर फटाक से फैला देती हैं।’ फिर उन्होंने बताया कि उनका गेम हमेशा दूसरों के इर्द-गिर्द घूमता रहा है। पहले, तान्या आपकी दुनिया थी। अब जब तान्या 2.0 आ गई है तो आप बेचारी हैं और अकेली। आपके पास NK बनने के अलावा और कुछ करने को नहीं था। मेरा मतलब नीलम खबरी… आपका गेम दूसरों पर डिपेंडेंट है।
क्या नीलम खेल रही है … डबल गेम
सलमान ने आगे कहा, ‘आपने इस घर में 11 हफ्ते बिना कोई इंडिविजुअलिटी दिखाए बिताए हैं। हमने आपमें विनर जैसी क्वालिटी कभी नहीं देखी।’ उन्होंने उन्हें डबल गेम खेलने के लिए टोका और उन घटनाओं की याद दिलाई, जिनसे उनकी इनकंसिस्टेंसी सामने आई। सलमान ने साफ-साफ कहा, ‘नीलम… तुम डबल गेम खेल रही हो। कुछ लोग तो तुम्हें डोगला भी समझते हैं। हमें शुरू में लगा था कि तुममें पोटेंशियल है, लेकिन इन 11 हफ्तों में, हमने तुम्हें कभी सोलो नहीं देखा।’