शिप्रा हेल्थ फाउंडेशन ने किया रक्तदाताओं का सम्मान
ग्वालियर। शिप्रा हेल्थ फाउंडेशन की ओर से विश्व रतदान दिवस के उपलक्ष में रक्तदाता सम्मान समारोह बाल भवन में आयोजित किया गया। जहां शहर के 151 स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्यअतिथि सांसद भारत सिंह कुशवाह थे। अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. खोजेमा शैफी ने की। जबकि प्रमुख समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय विशिष्ट अतिथि थे।

मुख्यअतिथि ने कुशवाह ने कहा कि रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है। जो जरूरत पड़ने पर मानव के जीवन को बचाता है। ये मानव सेवा का श्रेष्ठतम सेवा कार्य है, इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। रक्तदाताओं को प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाए, मैं इसके लिए प्रयास करूंगा और रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक रूप से जन-जागरूकता अभियान चलाएंगे।
विशिष्ट अतिथि डॉ. पाण्डेय ने कहा कि जीवन में यदि हम किसी के लिए कुछ अच्छा करते हैं तो ईश्वर उसके बदले हमें अनेक खुशियां देता हैं। लेकिन यदि हम किसी को जीवनदान देने के लिए रक्तदान करते हैं तो उससे बढ़कर कोई खुशी नहीं हो सकती। इसलिए हम सभी को चाहिए कि वर्ष में कम से कम दो-तीन बार रक्तदान अवश्य करें।
फाउंडेशन के सचिव सुधीर राव धुरापे ने संस्था द्वारा किए जा रहे परोपकारी कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मधु जोशी ने किया। इस दौरान अतिथियों ने साल भर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया।
इस मौके पर पार्षद अपर्णा पाटिल, डॉ. अक्षय छारी, कमलेश छारी, दीपक गुप्ता, देवेंद्र माहौर, अनिल गुप्ता एवं पुनीत अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद थे।