— ग्वालियर स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया सघन टिकट जांच अभियान
ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वालों के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 255 यात्रियों से करीब पौने दो लाख रुपए की वसूली की गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन में चलाए गए जांच अभियान में स्टेशन बिना टिकट करने वालों को पकड़ा गया। इसके अलावा अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 255 यात्री पकड़े गए। जिनसे जुर्माना स्वरुप 1 लाख 72 हजार 850 का रेल राजस्व वसूल किया गया। जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम आदि परिसर की भी सघन जांच की गई, इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच कराई गई। इस दौरान मुख्य टिकट निरीक्षक राजीव शर्मा, प्रियंक पुरोहित, विकास श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, राजेंद्र छारी, नागेन्द्र कुमार विकास श्रीवास्तव, राम निवास मीना, महेंद्र सेन, मुकेश श्रीवास्तव, एमए सिद्दीकी, आसिफ अली एवं आनंद प्रजापति का विशेष सहयोग रहा।
आपको बता दें कि टिकट जांच अभियान के माध्यम से अवैध यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा रहा है, जिससे आरक्षित यात्रियों को यात्रा में करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक श्री त्रिपाठी ने सभी रेल यात्रियों से अपील करते हुए आग्रह किया कि वे उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, ट्रेन में धुम्रपान और गंदगी न फैलाएं और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें।
118