लिव इन पार्टनर कर रहा था दूसरी लड़की को डेट… प्रेमिका को पता लगा तो किया विरोध, प्रेमी ने उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा
ग्वालियर में छह साल से लिवइन में रह रही युवती को पता चला कि उसका लिवइन पार्टनर पिछले छह माह से एक अन्य युवती को डेट कर रहा है तो उसने इसका विरोध किया। जिस पर लिवइन पार्टनर ने उसको फ्लैट में बंद कर मारपीट की और शरीर में कई स्थानों पर दांतों से काटा है।
घटना पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित शिव शक्ति मंदिर के पास एक अपार्टमेंट की है। घटना की शिकार पीड़ित युवती पड़ाव थाना पहुंची और मामले की शिकायत की है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी 29 वर्षीय युवती शुक्रवार को पड़ाव थाना पहुंचकर शिकायत की है कि वह छह साल से अमित राजावत निवासी भिण्ड के साथ लिव इन में रह रही है। इससे पहले, वह दिल्ली में रहते थे। कुछ महीने पहले ग्वालियर आए हैं। यहां किराए से रह रहे हैं।
शुक्रवार को जब युवती अपने घर में काम कर रही थी, तभी मोबाइल पर कॉल आया। कॉलर युवती ने अपना नाम पूजा बताया। कुछ देर बाद युवती ने बताया कि पिछले छह महीने से उसका लिव इन पार्टनर अमित उसे डेट कर रहा है। उसके साथ रह रहा है।
विरोध जताया, तो प्रेमी ने बेरहमी से पीटा
पता चलते ही जब अमित उसके पाास आया, तो उसने विरोध अमित से किया। इस पर वह नाराज हो गया। उसे मारपीट शुरू कर दी। गुस्से में अमित ने उसके शरीर पर कई जगह दांत से काट लिया। पीड़ित युवती थाने पहुंची।शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी पड़ाव संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़ित युवती की शिकायत पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल आरोपी घर से फरार है।