प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ ओपन जीप में रोड शो करते हुए सभा स्थल पहुंचे।
सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार को 7217 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही, देश को 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देते हुए उन्हें वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके अलावा पीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 40 हजार लाभार्थियों के खातों में किस्त जारी की। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी का यह डेढ़ महीने में तीसरा दौरा है, जिससे राज्य में सियासी हलचल भी तेज हो गई है।