Sandhya Samachar

द्रोण दीदी के रूप में पॉपुलर हुईं निधा

315 views


मोहना क्षेत्र में हर जुबान पर है उनका नाम, उर्वरकों के छिड़काव का आसान किया काम

कहते हैं कि, कुछ कर दिखाने का जज्बा जब चढ़ता है तो इंसान रुके नहीं रुकता है, हिम्मत करके पसीना बहा के अपने सपनों के लिए बस लड़ता है। उसके हौसंलों के आगे मुसीबतें भी अब छोटी लगती हैं। रात-दिन सब एक हो जाते हैं….जब उसकी हिम्मत बोलती है.. और फिर हर तरफ खुशियों की बहार छा जाती है… मोहना और आस-पास के गांवों में इन दिनों ऐसी ही जज्बाती निधा की चर्चा छाई हुई है जो कि द्रोण दीदी के रूप में अपनी कामयाबी की नई इबारत लिख चुकी हैं।

क्योंकि ड्रोन दीदी के रूप में मशहूर हुई निधा ने इन दिनों ड्रोन तकनीक से नैनो उर्वरकों के छिड़काव से कृषि क्षेत्र में नई क्रांति ला दी है।
साथ ही उन्होंने इस तकनीक के जरिए आत्मनिर्भर बनकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और नया कदम बढ़ाते हुए ग्रामीण महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।
निधा ने सरकार द्वारा संचालित “नमो ड्रोन दीदी” योजना के तहत इस तनकीक को अपनाकर यह नजीर पेश की है।
ग्वालियर जिले की नगर परिषद मोहना निवासी निधा अख्तर कहती हैं कि भारत सरकार द्वारा संचालित नमो ड्रोन दीदी योजना ने मेरी जिंदगी बदल दी है। मैंने मोहना तथा आसपास के गाँवों के 325 किसानों के खेतों में धान, मटर, सरसों, टमाटर व अन्य सब्जियों वाली फसलों के करीबन 2250 एकड़ रकबे पर ड्रोन से नैनो उर्वरक का छिड़काव किया है। निधा का कहना है कि नैनो उर्वरक छिड़काव से एक वर्ष से भी कम समय में मुझे लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की शुद्ध आय हुई है।
निधा ने बताया कि इस योजना के तहत इफको ने मुझे एमआईटीएस कॉलेज ग्वालिय में ड्रोन उड़ाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया। इसके बाद संचालनालय नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार से ड्रोन पायलट का लायसेंस मिल गया। लायसेंस मिलने पर इफको द्वारा एक ड्रोन, एक इलेक्ट्रिक गाड़ी व एक जनरेटर उपलब्ध कराया गया है। यहीं से हमारी जिंदगी बदल गई। अब हम किसी पर निर्भर नहीं रहे हैं और बेहतर जिंदगी जी रहे हैं।
निधा की कामयाबी की यह कहानी साबित करती है कि यदि सही अवसरों को पहचानकर आगे बढ़ा जाए तो कामयाबी अवश्य मिलती है। निधा के आत्मविश्वास, मेहनत और तकनीकी समझ से मिली यह सफलता अन्य महिलाओं के लिये प्रेरणास्त्रोत बन गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद जाहिर करते हुए निधा बोलीं कि सरकार सही मायने में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये भरपूर अवसर प्रदान कर रही है। मैं डबल इंजन सरकार की शुक्रगुजार हूं।
रिपोर्ट : हितेन्द्र सिंह भदौरिया

Leave a Comment

मौसम का मिज़ाज़

India, IN
overcast clouds
77%
4.2km/h
100%
26°C
26°
26°
25°
Tue
24°
Wed
22°
Thu
22°
Fri
22°
Sat

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

Contact Info

Address:

Sandhya Samachar, In front of Hotel Shelter, Padav, Gwalior. 474002

Email:

info@oldsamachar.nezovix.in

Contact Number:

+91 94251 11819

© Copyright 2023 :- Sandhya Samachar, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech