एसपी ने देर रात औचक निरीक्षण कर वसूली करने वाले दो सिपाही को किया लाइन अटैच
ग्वालियर। पुलिस कर्मियों द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर की जा रही अवैध वसूली थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग शिकायत कर रहे हैं लेकिन पुलिस कर्मियों में किसी तरह का भय नहीं है। नतीजन पुलिस कप्तान को रात में सड़कों पर निकलना पड़ा और वसूली कर रहे सिपाहियों को पकड़ कर उन्हें लाइन अटैच कर दिया।
पुलिस द्वारा हाईवे पर वाहनों से वसूली करना कोई नई बात नहीं है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जबरन मनमर्जी के मुताबिक वसूली करने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। क्योंकि ट्रकां व अन्य वाहनों से की जाने वाली अवैध वसूली पर निरंकुश हो गई है।
अवैध वसूली का लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बीती रात एसपी धर्मवीर सिंह हाईवे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बेला की बावड़ी पर तैनात दो सिपाहियों की संदिग्ध गतिविधि को देख रात में ही कर्रवाई करते हुए लाइन अटैच कर दिया।
आपको बता दें कि शहर में लॉ एंड आर्डर की वास्तविक स्थिति जानने के लिए एसपी धर्मवीर सिह सतत भ्रमण करते रहते हैं। वे इस दौरान मातहतों की हरकतों को नोटिस करते है। इसी क्रम में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात वह गिरवाई थाना क्षेत्र में बेला की बावड़ी पर पहुंचे। तो देखा कि वहां ट्रकां की लाइन लगी हुई थी। मौके पर तैनात सिपाही विकास शर्मा और मनोज द्वारा ट्रक चालकों से बातचीत करते हुए एक-एक कर उन्हें छोड़ा जा रहा था। उनकी इस संदिग्ध गतिविधि को पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से दोनों को लाइन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया। बताया गया है कि एसपी की इस सख्ती से हाईवे पर वसूली करने वाले पुलिसकर्मी में हड़कंप मच हुआ है।लेकिन देखना यह होगा कि आखिकर एसपी की इस कार्रवाई का पुलिस कर्मियों पर कितना असर होगा?
132