भारत में विज्ञान, तकनीक और नवाचार के क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहे हैं। सोमवार को पीएम मोदी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में इमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव (ESTIC 2025) का उद्घाटन करेंगे और इसी दौरान 1 लाख करोड़ रुपये की रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन (RDI) स्कीम को लॉन्च करेंगे।
यह स्कीम देश में रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) इकोसिस्टम को मजबूत करने और घरेलू उद्योगों में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। इसका फोकस निजी क्षेत्र को रिसर्च और इनोवेशन में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है।
भारत को ‘इनोवेशन पावरहाउस’ बनाने की दिशा में बड़ा कदम
‘ESTIC 2025’ को एक परिणाम-केंद्रित मंच के रूप में तैयार किया गया है, जो शोधकर्ताओं, उद्यमियों, उद्योगों और फंडिंग एजेंसियों के बीच सहयोग को नई दिशा देगा। इसका उद्देश्य भारत को तकनीकी नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, कॉन्क्लेव में होने वाले विचार-विमर्श 11 प्रमुख विषयगत क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे —
- एडवांस मटेरियल्स और मैन्युफैक्चरिंग
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
- बायो-मैन्युफैक्चरिंग
- ब्लू इकोनॉमी
- डिजिटल कम्युनिकेशन
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग
- एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी
- एनर्जी
- पर्यावरण और जलवायु
- हेल्थकेयर और मेडिकल टेक्नोलॉजी
- क्वांटम व स्पेस टेक्नोलॉजी
3 से 5 नवंबर तक चलेगा ‘ESTIC 2025’ कॉन्क्लेव
यह प्रतिष्ठित कॉन्क्लेव 3 से 5 नवंबर तक आयोजित होगा। इसमें देश-विदेश के नोबेल पुरस्कार विजेता, वैज्ञानिक, नीति निर्माता, उद्योगपति, शिक्षा जगत के प्रतिनिधि और स्टार्टअप संस्थापक शामिल होंगे। यह मंच भारत के साइंस और टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को नई दिशा देने के लिए विचार-विमर्श, पैनल डिस्कशन और टेक्नोलॉजी शोकेस का माध्यम बनेगा।
सहयोग और नवाचार के लिए साझा प्लेटफॉर्म
पीएमओ के बयान में कहा गया है कि “ESTIC 2025” भारत के वैज्ञानिकों, उद्योग जगत और युवाओं को एक साथ लाकर साझा रिसर्च और नवाचार को प्रोत्साहित करेगा। यहां प्रमुख वैज्ञानिकों और उद्योग विशेषज्ञों की उपस्थिति में नई तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा — “ESTIC 2025 युवा इनोवेटर्स, स्टार्टअप्स और रिसर्चर्स के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां वे अपने नए विचार और समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं, मार्गदर्शन पा सकते हैं और उद्योग जगत से जुड़कर अपने नवाचारों को वास्तविक रूप दे सकते हैं।”
‘मेक इन इंडिया’ से ‘इनोवेट इन इंडिया’ की ओर
RDI स्कीम का लक्ष्य भारत को सिर्फ निर्माण केंद्र नहीं, बल्कि इनोवेशन-ड्रिवन इकोनॉमी बनाना है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्कीम देश में वैज्ञानिक अनुसंधान को व्यावसायिक अनुप्रयोगों से जोड़ने, रोजगार के नए अवसर पैदा करने और ग्लोबल टेक्नोलॉजी मार्केट में भारत की स्थिति को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी।