PM मोदी को गाजा पीस समिट में शामिल होने का मिला  न्योता, क्या ट्रंप से होगी  सकती है मुलाकात

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

PM Modi invited to attend Gaza Peace Summit; could he meet Trump?

PM नरेंद्र मोदी को हस्ताक्षर समारोह में आमंत्रित किया

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के राष्ट्रपति ने गाजा शांति समझौते पर हस्ताक्षर समारोह में आमंत्रित किया गया. इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात हो सकती है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी मिस्र जाएंगे भी की नहीं. 

भारत की ओर से पहले से ही तय है कि विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह मिस्र जाएंगे. वे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं 

मिस्र के राष्ट्रपति फराह अल सिसी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाजा शांति समझौते पर हस्ताक्षर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने का निमंत्रण भेजा है.यह शांति शिखर सम्मेलन मिस्र के शर्म अल शेख शहर में हो रहा है. यह एक प्रसिद्ध रिसॉर्ट शहर है .इस समारोह ट्रंप समेत दुनिया भर के 20 नेता शामिल होने वाले हैं. 

भारत ने हमेशा शांति और संयम का समर्थन किया है. भारत इज़रायल और फिलिस्तीन दोनों से अच्छे संबंध रखता है. इसलिए भारत का इस शांति प्रक्रिया में हिस्सा लेना जरूरी है. 

Also Read

ट्रंप का  प्लान की

ट्रंप ने 20 सूत्रीय योजना पेश की है जिसमें युद्धविराम, सेना की वापसी, बंधकों की रिहाई और स्थायी शांति जैसे मुद्दे शामिल ट्रंप के प्लान के अनुसार, इजरायल और हमास दोनों को लड़ाई बंद करनी होगी. इजरायल को गाजा पट्टी से अपनी कुछ सेना वापस बुलानी होगी. दोनों तरफ के कैदियों और और बंधकों को छोड़ना होगा. गाजा में लंबे समय तक शांति बनाए रखना.

Top Stories
Related Post