केंद्र और राज्य सरकारें लगातार उन योजनाओं पर काम कर रही हैं, जिनसे गरीब और जरूरतमंद वर्ग को सीधा लाभ पहुंचता है। इन्हीं योजनाओं में सबसे प्रमुख है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत किसानों को साल में तीन बार ₹2,000 की किस्त दी जाती है, यानी कुल ₹6,000 की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। इस साल योजना की 21वीं किस्त जारी होनी है और किसान यह जानना चाहते हैं कि राशि कब उनके खाते में आएगी। आइए इस पर विस्तार से नजर डालते हैं।
27 लाख किसानों को मिल चुकी है 21वीं किस्त
केंद्र सरकार 21वीं किस्त की प्रोसेस शुरू कर चुकी है। 26 सितंबर को केंद्र ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के किसानों को 21वीं किस्त के रूप में ₹2,000 की राशि भेज दी।इन तीन राज्यों में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से कृषि को भारी नुकसान पहुंचा था, इसलिए केंद्र ने इन्हें प्राथमिकता देते हुए किस्त जारी की। अब बाकी राज्यों के किसान अगली घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
बाकी किसानों को कब मिलेगी 21वीं किस्त?
पिछली यानी 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी। पीएम किसान योजना की किस्तें आम तौर पर हर चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती हैं। इस हिसाब से 21वीं किस्त नवंबर में जारी होनी चाहिए। लेकिन इस बार एक और महत्वपूर्ण कारण सामने आया है बिहार विधानसभा चुनाव, जिसके नतीजे 14 नवंबर 2025 को आएंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 14 नवंबर के बाद, नवंबर के अंतिम सप्ताह में केंद्र सरकार बाकी राज्यों के किसानों के खाते में 21वीं किस्त भेज सकती है। हालांकि इस पर आधिकारिक जानकारी अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद जल्द ही घोषणा की उम्मीद है।
किस्त रोक सकती हैं ये गलतियां , अभी कर लें ये जरूरी काम
कई किसान किस्त जारी होने से ठीक पहले कुछ औपचारिकताएँ पूरी नहीं करते, जिससे पैसा अटक जाता है। इस बार भी केंद्र ने साफ कर दिया है कि इन अपडेट्स के बिना किस्त जारी नहीं होगी।
1. भू-सत्यापन
किसान के नाम पर दर्ज जमीन का सत्यापन अनिवार्य है।
2. e-KYC
PM Kisan पोर्टल या CSC केंद्र पर जाकर e-KYC कराना जरूरी है।
3. आधार लिंकिंग
बैंक खाते से आधार लिंक नहीं होने पर किस्त क्रेडिट नहीं होगी।
4. बैंक डिटेल सही होना जरूरी
IFSC या खाता नंबर गलत होने पर भुगतान फेल हो जाता है।
सरकार ने साफ कहा है कि— “जो किसान आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रियाएं समय पर पूरा करेंगे, उनके खाते में ही किस्त भेजी जाएगी।”
क्या किसान को इंतजार लंबा करना पड़ेगा?
नहीं, सभी संकेत यही बता रहे हैं कि नवंबर मध्य के बाद 21वीं किस्त जारी कर दी जाएगी। सरकार की ओर से भुगतान प्रक्रिया लगभग तैयार है और राज्यों से किसानों की सत्यापित सूची मांगी गई है। इसलिए किसानों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।