पुलिस ने दर्ज किया अमानत में ख्यानत का मामला, आरोपियों की शुरू की तलाश
ग्वालियर। शहर में इन दिनों होने वाली घटनाओं की खबरों से लोग हैरान भी हैं और परेशान भी। ऐसे वाक्ये सामने आ रहे हैं जिन्हें देख और सुनकर लोग कह रहे हैं कि आखिर ऐसा भी होता है क्या?
ऐसा ही घटना बीते रोज घटित हुई। जिसमें एक पूर्व पत्नी की दबंगई देखने को मिली। जिसने पहले तो पति से बेवफाई की और फिर अपने ही प्रेमी के साथ आई बाइक लेकर रफु चक्कर हो गई। वारदात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आरेग्यधाम अस्पताल के पास महलगांव की है। कई बार बाइक मांगने पर नहीं मिली तो पीड़ित व्यक्ति थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज की।
पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आरोग्यधाम अस्पताल के पास महलगांव निवासी योगेश शर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद शर्मा प्राइवेट जॉब करते हैं। कुछ समय पहले उनकी पत्नी हिना दीक्षित से उनका अलगाव हो हुआ है। वह सचिन राजपूत पुत्र कप्तान सिंह राजपूत निवासी शिव कॉलोनी पिण्टो पार्क के साथ रह रही है। 26 जुलाई की रात साढ़े नौ बजे उसकी पत्नी हिना दीक्षित व सचिन राजपूत उसके घर आए और अर्जेंट में बाइक की जरूरत की कहकर उसकी स्पलेण्डर बाइक एमपी 07 एमजेड 1129 को मांग कर ले गए और दो दिन बाद वापस करने की कह गए थे।
लगाता रहा चक्कर- दो दिन बाद उनके द्वारा बाइक नहीं लौटाने पर योगेश उनके घर पर चक्कर लगाता रहा, लेकिन बाइक नहीं मिली तो वह थाने पहुॅचा और मामाले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी उपेंद्र छारी का कहना है कि पीड़ित की शिकयत पर पूर्व पत्नी और उसके साथ में आए व्यक्ति के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लेगे।
188