Sandhya Samachar

महिला अफसर ने देखी नारी शक्ति की क्षमता

92 views


अफसर प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित की गई दीक्षांत परेड, पहली बार किसी महिला अफसर ने किया परेड का निरीक्षण और बॉंटे पुरस्कार

ग्वालियर । राष्ट्रीय कैडेट कोर की महिला विंग की अफसर प्रशिक्षण अकादमी में महिला अधिकारियों की दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। जहां 115 महिला अफसरों ने शानदार मार्चपास्ट किया। इस दीक्षांत समारोह की खास बात यह रही कि नारी शक्ति के शौर्य के प्रदर्शन को महिला अफसर ने परखा और उसका निरीक्षण किया।
बुधवार को अपर महानिदेशक थल सेना मेजर जनरल कविता सहाय के मुख्यातिथ्य में दीक्षांत परेड का आयोजन हुआ। सैन्य वर्दी में अपनी शक्ति का अहसास कराने वाली प्रशिक्षणार्थी महिला अफसरों ने जोश और उत्साह के साथ कदम से कदम मिलाते शानदार मार्चपास्ट किया।

दिलाई गई शपथ
पिपिंग सेरेमनी के बाद प्रशिक्षण अधिकारी (समन्वय) लेफ्टीनेंट कर्नल विशाल सिंह एवं अतिरिक्त प्रशिक्षण अधिकारी मेजर प्रतिभा तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष एनसीसी नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला अफसरों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।
हासिल किया मुकाम
115 महिला एनसीसी अफसर 45 दिन के कठिन परिश्रम से होकर गुजरी हैं। इन्होंने बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास, कम्युनिकेशन स्किल, मैप रीडिंग, ड्रिल, एडवेंचर, खेलकूद, सैन्य प्रशिक्षण, योगा और आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लिया है।

इन्हें मिले पुरस्कार
कनिष्ठ स्कंध की मेरिट क्रम में प्रथम स्थान हासिल करने पर एनसीसी महानिदेशक का “प्लेक ऑफ ऑनर” एवं कोर्स में सर्वश्रेष्ठ एएनओ होने के लिये “एनसीसी महानिदेशक ट्रॉफी”, राजस्थान निदेशालय की केयर टेकर ऑफीसर प्रतिष्ठा शेखावत को प्रदान किया गया। इसी तरह एनसीसी विषयों में सर्वश्रेष्ठ एएनओ के लिये “शर्मा कप” कर्नाटक एवं गोवा निदेशालय की केयर टेकर ऑफीसर स्वाति केएन को मिला है। फोर्स के दौरान नेतृत्व क्षमता का सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिये लीडरशिप ट्रॉफी परिश्चम बंगाल एवं सिक्किल निदेशालय की केयर टेकर ऑफीसर सीमा पाण्डेय झा को, परेड को कमाण्ड करने के लिये “कमाण्डेंट का स्वर्ण पदक”, मध्यप्रदेश निदेशालय की थर्ड ऑफीसर पूनम धोते को एवं चैंपियनशिप बैनर “अहिल्याबाई” कंपनी को प्रदान किया गया। जिसे तमिलनाडु निदेशालय की थर्ड ऑफीसर सुश्री जेना गरानी एन को सौंपा गया।

Leave a Comment

मौसम का मिज़ाज़

India, IN
overcast clouds
11%
4km/h
86%
41°C
41°
41°
40°
Sat
28°
Sun
29°
Mon
30°
Tue
29°
Wed

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

Contact Info

Address:

Sandhya Samachar, In front of Hotel Shelter, Padav, Gwalior. 474002

Email:

info@oldsamachar.nezovix.in

Contact Number:

+91 94251 11819

© Copyright 2023 :- Sandhya Samachar, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech