ग्वालियर l नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने आज जनकार्य विभाग की समीक्षा करते हुए शहर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
टीएलसी बाल भवन में आयोजित बैठक में जनकार्य विभाग की समीक्षा के दौरान अपर आयुक्त श्री विजय राज, श्री मुनीष सिंह सिकरवार, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री पवन सिंघल सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने जनकार्य विभाग से संबंधित, पीआईयू से संबंधित, यातायात एवं पेच रिपेयरिंग से संबंधित प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी विकास कार्य चल रहे हैं। वह समय सीमा में एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण हो यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंनंे कहा कि निगम निधि एंव मौलिक निधि द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं। उनकी जानकारी पृथक-पृथक तैयार कर उपलब्ध करायें। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था सुधार हेतु एवं सौंदर्यीकरण के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किए जा रहे तीन चौराहों की प्रगति की भी समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।