दर्द से कराहती पीड़िता ने इशारों में मां-बाप को बताई आपबीती
ग्वालियर। इंसान कहें या हैवान, क्योंकि एक युवक ने पड़ोस में अपने ही घर में अकेली मूक बधिर नाबालिग लड़की को देखकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। लड़की ने विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपी ने जान से माने की धमकी दी। घटना बेलगढ़ा थाना क्षेत्र के रूअर गांव की है। वारदात का पता उस समय चला जब परिजन घर आए तो किशोरी सुबक रही थी, सुबकने का कारण पूछ तो पीड़िता ने इशारों में अपने साथ घटी हैवानियत बयां की। मामले का पता चलते ही परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और वारदात की शिकायत की। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
बेलगढ़ थाना क्षेत्रांर्तत रूअर निवासी 50 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी नाबालिग बेटी बोलने में असमर्थ है। बीते रोज वह तथा उसके पति सहित अन्य परिजन खेतों पर काम करने के लिए गए थे और घर पर किशोरी अकेली थी। तभी पास ही में रहने वाला रामजीलाल नामक युवक उनके घर पर पहुंचा और अंदर पहुंचते ही उसने किशोरी से गलत हरकत करना शुरू कर दिया। जब किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ गलत काम किया। वारदात के बाद आरोपी धमकी देकर भाग गया। घटना का पता उस समय चला जब किशोरी की मां सहित अन्य परिजन घर आए तो किशोरी परेशान और डरी सहमी दिखाई दी। बेटी को इस हालत में देख मां तथा अन्य परिजनों ने उससे पूछताछ की तो किशोरी सुबकने लगी।
इशारों में बयां किया दर्द
मामला समझ में आते ही मां ने उसे सांत्वना दी और उससे पूछताछ की तो किशोरी ने इशारों में अपने साथ हुई हैवानियत बयां की, लेकिन परेशानी यह थी कि वारदात को अंजाम किसने दिया, इसका पता नहीं चल पा रहा था, क्योंकि किशोरी बोलने में असमर्थ थी।
परेड कराने पर खुला मामला
इसका पता चलते ही मां ने गांव में रहने वाले सभी लोगों को बुलाया और एक-एक कर किशोरी के सामने लाए, लेकिन किशोरी ने उनमें आरोपी के ना होने का इशारे किए। इसके बाद जो लोग यहां पर नहीं आए थे, उनके नाम लिए तो किशोरी ने रामजीलाल के नाम पर हामी भरी और जब उसे सामने लाया गया तो किशोरी ने उसे पहचान लिया। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार बताया गया है।
168