प्रेमानंद महाराज की तस्वीरें सीने से लगाकर दरगाह पहुंचे MP के मुस्लिम युवा, चादर चढ़ाकर पहलवान बाबा से मांगी दुआ

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

Muslim youth of MP reached the Dargah holding the pictures of Premanand Maharaj to their chest

 

चादर और फूल चढ़ाकर प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ 

मध्य प्रदेश के बैतूल में मुस्लिम समाज के लोगों ने दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाकर प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ की. इस दौरान मुस्लिम युवाओं के हाथों में संत की तस्वीरें भी थीं जिसको उन्होंने अपने सीनों से लगा रखा था ओर वह दुआ मांगते हुए नजर आए . 

 

धार्मिक एकता और आपसी भाईचारे की मिसाल 

मध्य प्रदेश के बैतूल शहर में धार्मिक एकता और आपसी भाईचारे का उदाहरण दिया है. यहां के मुस्लिम समाज ने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर प्रथना की . इतना ही  नहीं महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए मुस्लिम युवाओं ने महाराज की दरगाह पर पहुंचकर चादरपोशी की.  

Also Read

 

शेख सलीम और शरीक खान ने कहा कि मानवता सबसे ऊपर

शहर में मुस्लिम समाज के लोग गुरुवार को  बाबा की दरगाह पहुंचे. इस दौरान मुस्लिम युवाओं के हाथों में प्रेमानंद महाराज की तस्वीरें भी थीं. दरगाह पर चादर और  फूल चढ़ाकर प्रेमानंद महाराज की दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ्य की दुआ मांगी गई. इस दौरान मुस्लिम युवक शेख सलीम और शरीक खान ने कहा कि मानवता सबसे ऊपर है.

Top Stories
Related Post