ग्वालियर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एसोसिएशन और एमएसएमई का जेड अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित
ग्वालियर। ग्वालियर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (गीता) एवं माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (एसएमएसई) के संयुक्त तत्वावधान में होटल एंबीएंस में जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट क्वालिटी कंट्रोल विषय पर जेड अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां आईटी और इंडस्ट्रियल प्रोफेशनलों को एक साथ रूबरू कराकर उन्हें बिजनेस ग्रोथ के बारे में बताया गया।

गीता के अध्यक्ष अभय गर्ग ने स्वागत भाषण दिया।क्यूसीआई के कोऑर्डिनेटर एस निगम ने जेड कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनप्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। सुधीर कुमार ने जेड अवेयरनेस में चलने वाली स्कीम और उनका कैसे लाभ उठाए की जानकारी के साथ ही व्यवसाय में क्वालिटी कंट्रोल का क्या महत्व है इसके बारे में बताया।
एमएसएमई के राजीव कुमार ने विभिन्न योजनाओं के साथ ही किस तरह से सरकारी सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं उसके बारे में विस्तार से बताया।वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. केशव पाण्डेय ने प्रोफशनलों को उत्साह बढ़ाया और इस तरह के अवेयरनेस कार्यक्रम के लिए बधाई दी।संस्था के कोषाध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने संचालन एवं सचिव संतोष वशिष्ठ ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर इंडस्ट्रिलिस्ट आरबी कौशिक, सरनाम सिंह तोमर, अभय सेगर, संजय धवन एवं एसके सांघी प्रमुख से मौजूद थे।