🌳 🎮 एमपीएल बना गेमिंग एप लॉन्च करने वाला पहला क्रिकेट लीग
ग्वालियर |
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा क्रिकेट महाकुंभ — एमपीएल (मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग) इस साल एक नए तेवर और नए कलेवर के साथ दस्तक देने जा रहा है। 12 जून 2025 से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में इस बार 7 पुरुष और 3 महिला टीमें मैदान में उतरेंगी। सभी मुकाबले ग्वालियर के नव निर्मित माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेले जाएंगे। लेकिन इस बार सिर्फ क्रिकेट नहीं होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और डिजिटल इनोवेशन की भी गूंज सुनाई देगी!
🌱 हर डॉट बॉल पर एक पेड़ – एमपीएल का ग्रीन मिशन
एमपीएल के चेयरमैन, महानार्यमन सिंधिया ने इंदौर में टीम रीवा जागुआर्स द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में इस वर्ष के सबसे खास इनिशिएटिव की घोषणा की –
🟢 हर डॉट बॉल पर एक पेड़ लगाया जाएगा!
उन्होंने कहा:
“माननीय प्रधानमंत्री जी का ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम एक प्रेरणा है। एमपीएल भी इस हरित क्रांति में अपना योगदान देगा और हर डॉट बॉल के साथ एक नया पेड़ लगाएगा, ताकि मध्यप्रदेश को और हराभरा बनाया जा सके।”
📲 एमपीएल क्रिकेट क्लैश – भारत का पहला लीग गेमिंग एप
कार्यक्रम में एमपीएल का आधिकारिक मोबाइल गेमिंग एप ‘एमपीएल क्रिकेट क्लैश’ भी लॉन्च किया गया। यह एप अब Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है।
खासियतें:
-
खिलाड़ी अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं
-
अपनी पसंदीदा एमपीएल टीम चुन सकते हैं
-
वर्चुअल बैटिंग और गेमिंग का मजा उठा सकते हैं
एमपीएल अब सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा – यह युवाओं को क्रिकेट का डिजिटल अनुभव भी देने जा रहा है।
🎥 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का संदेश
इस विशेष मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो संदेश के माध्यम से एमपीएल के प्रयासों की सराहना की और कहा:
“एमपीएल मध्यप्रदेश के खेल और युवाओं को एक नई ऊंचाई दे रहा है। मैं इस लीग की सफलता की कामना करता हूं और सभी खिलाड़ियों और टीम मालिकों को शुभकामनाएं देता हूं।”