वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-श्री अमित सांघी जी को सौंपा ज्ञापन
ग्वालियर, 25 मार्च । व्यवसाई, श्री सुरेश अरोरा के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की घटना के विरुद्ध पुलिस थाना-झाँसी रोड में अलग-अलग दिनांकों में दर्ज कराई गई एफआईआर क्रमांक-0069, 0131 एवं 0150 में दोषी सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की माँग को लेकर आज म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के नेतृत्व में पंजाबी परिषद एवं ब्राह्मण सभा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-श्री अमित सांघी जी को ज्ञापन सौंपा गया ।
एसएसपी को सौंपे गए ज्ञापन में दोषी व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने तथा उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की माँग की गई, ताकि पीड़ित व्यवसाई के साथ न्याय हो सके और वह अपनी जमीन पर बगैर किसी भय के आ-जा सकें ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रतिनिधि मण्डल की बात को काफी ध्यान पूर्वक सुना गया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर चेम्बर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य-श्री गोकुल बंसल एवं श्री कृष्ण बिहारी गोयल, लोहिया बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष-श्री संजय कट्ठल, चेम्बर के सदस्य-श्री राजीव चड्ढा, श्री अजय सप्रा, श्री साकेत आनन्द, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष-श्री जयवीर भारद्वाज, पंजाबी परिषद के मुख्य परामर्शदाता-श्री कुलवीर भारद्वाज व अध्यक्ष-श्री अशोक मारवाह तथा समाज सेवी श्री व्ही. के. सूरी सहित काफी संख्या में समाज के सदस्यगण व व्यवसाईगण उपस्थित थे ।