मुरादाबाद लूटकांड का खुलासा, मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद के थाना मझौला की पॉश कॉलोनी में एक्सपोर्टर के घर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नरेंद्र, सोनू और मनोज शामिल हैं।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूटे गए 4 किलो 280 चांदी के बर्तन भी बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि निर्यातक अरविंद वडेरा के घर पर इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले नरेंद्र ने ही लूट की साजिश रची थी। नरेंद्र ने अरविंद वडेरा को फोन कर घर पर कुछ काम होने की बात पूछी थी, लेकिन अरविंद ने शहर से बाहर होने की बात कही थी। इसी का फायदा उठाकर नरेंद्र ने अपने दो साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट के समय घर पर तैनात सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

ज्ञात हो कि बीते गरुवार की सुबह मुरादाबाद शहर की सबसे पॉश कही जाने वाली कॉलोनी मानसरोवर वहाँ के निवासी एक्सपोर्टर अरविंद बढेरा के घर मे अज्ञात बदमाशों ने गार्ड को घायल करते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था लूट की खबर बहुत तेज़ी के साथ पूरे इलाके में फैली तो हड़कम्प मच गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने कई टीमें तुरन्त जांच में जुट गई तो वही पर इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाला नरेंद्र पुलिस की रडार में आ गया. आसपास के सीसीटीवी में भी उसके होने के सबूत पुलिस को मिले पुलिस ने जिसके लिए टीम बनाकर दबिश शुरू की तो वही आज शुक्रवार की दोपहर मझौला क्षेत्र स्थित हर्बल पार्क के पास आरोपियों का सामना पुलिस से हो गया जहां पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान एक आरोपी के पैर में भी गोली लग गई. उसके दो अन्य साथियों ने भागने का प्रयास किया, जन्हें कॉम्बिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों में घायल नरेंद्र, सोनू और मनोज शामिल हैं।

Also Read

Top Stories
Related Post