महापौर की डॉ. शोभा सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय
ग्वालियर। मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, शकील मंसूरी, गायत्री सुधीर मंडेलिया, मोनिका मनीश शर्मा, प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन, संध्या सोनू कुशवाह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त विजयराज, अनिल दुबे, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में आउटसोर्स के माध्यम से सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्राप्त प्रतिवेदन चर्चा उपरांत पुष्टि की गई। इसके साथ ही महेन्द्र शर्मा, सहायक वर्ग-3, प्रभारी सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी की सेवाएं सेवानिवृत्ति उपरांत संविदा पर लिये जाने के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत पुष्टि की गई। साथ ही नगर निगम अभिभाषक पैनल में माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में निगम की ओर से पैरवी किये जाने हेतु अभिभाषक योगेश चतुर्वेदी, अभिभाषक प्रिन्स श्रीवास्तव एवं अभिभाषक अतुल कुमार शर्मा का नाम नियुक्त किये जाने के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि सभी अभिभाषक पैनल की सूची आगामी बैठक में उपलब्ध कराई जाए, तब तक के लिए प्रस्ताव वापिस किया।
