विश्व की सबसे बड़ी हरित दौड़ का साक्षी बना ग्वालियर….
हार्टफुलनेस रन में बच्चे, बूढ़े और जवान सभी ने लगाई दौड़
ग्वालियर। हार्टफुलनेस रन के जरिए पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति सामूहिक जागरूकता का अनूठा उदाहरण पेश किया गया।
यह दौड़ विश्व की सबसे बड़ी हरित दौड़ों में से एक साबित हुई, जिसमें ग्वालियर सहित भारत में हजारों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नगर निगम ग्वालियर के सहयोग से कटोरा ताल स्थित फ्लैग पॉइंट पर आयोजित स्वच्छता मैराथन में मुख्य अतिथि महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार मुख्य अतिथि थीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मंगल भैया योगेंद्र यादव, क्षेत्रीय पार्षद अंकित कट्ठल, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलपति स्मिता सहस्त्रबुद्धे, आईएमए अध्यक्ष डॉ. ब्रजेश सिंघल और एमएलबी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर हरीश अग्रवाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस आयोजन को विशेष बनाया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी आईईसी मुकेश बंसल, श्री शैलेंद्र सक्सेना, श्री अमित साहू, सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में निगम अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

झलकियां
— दिव्यांग बच्चों ने दौड़ में भाग लेकर समाज को प्रेरित किया और पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति एक सशक्त संदेश दिया।
— स्वच्छता मैराथन के उपरांत नगर निगम आयुक्त ने प्रतिभागियों और अतिथियों को ग्वालियर को ग्रीन और क्लीन बनाने की शपथ दिलाई गई।
— ब्राइटर माइंड स्कूल के बच्चों ने आंखों पर पट्टी बांधकर रंग पहचानने और नोट पर लिखे नंबर पढ़ने जैसी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ये रहे विजेता

पुरुष वर्ग : रंजीत परिहार प्रथम, गोलू गुर्जर द्वितीय एवं रानू गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सांत्वना पुरस्कार पारस सेंगर एवं करन सिंह भदोरिया को मिला।
महिला वर्गः पीहू राणा प्रथम, सृष्टि परमार द्वितीय एवं पायल भदौरिया तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि सांत्वना पुरस्कार राध्या कुशवाह एवं राधिका भदौरिया को दिया गया।
— सभी प्रतिभागियों को पौधे एवं अतिथियों को जूट के बैग वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
Posted by : मंजू सोनी