30 अप्रैल तक ई-केवायसी अनिवार्य: राशन से वंचित न रहें
ग्वालियर – सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत उचित मूल्य की दुकानों से राशन प्राप्त करने के लिए ई-केवायसी (eKYC) को अनिवार्य किया गया है। राज्य सरकार द्वारा 9 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक एक विशेष ई-केवायसी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सभी हितग्राही समय पर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकें।
अब खुद करें ई-केवायसी, “मेरा ईकेवायसी” ऐप से
राज्य सरकार ने हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए “मेरा ईकेवायसी ऐप” लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति एंड्रॉयड मोबाइल फोन का उपयोग करके घर बैठे ई-केवायसी कर सकता है।
प्रक्रिया:
-
मोबाइल में “मेरा ई-केवायसी” ऐप डाउनलोड करें।
-
राशन कार्डधारी और उसके परिजनों का आधार नंबर दर्ज करें।
-
आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) को दर्ज करें।
-
ई-केवायसी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगी।
वृद्ध, दिव्यांग और बच्चों के लिए विशेष सुविधा
जो हितग्राही स्वयं ई-केवायसी नहीं कर सकते, जैसे कि वृद्ध, दिव्यांग या छोटे बच्चे, उनके लिए सरकार ने वार्ड प्रभारी, ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक की टीमें तैनात की हैं। ये टीमें पीओएस मशीन (POS Machine) के माध्यम से अंगूठा लगवाकर ई-केवायसी करवा रही हैं।
कलेक्टर रुचिका चौहान की अपील
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि राशन लेने वाले सभी शेष हितग्राही 30 अप्रैल तक ई-केवायसी करवा लें, अन्यथा उन्हें राशन मिलने में कठिनाई आ सकती है। सरकार चाहती है कि कोई भी पात्र व्यक्ति राशन से वंचित न रहे, इसलिए समय रहते प्रक्रिया पूरी करें।
दुकानों पर भी उपलब्ध है ई-केवायसी की सुविधा
यदि मोबाइल ऐप का प्रयोग संभव नहीं हो, तो ग्वालियर जिले की सभी उचित मूल्य की दुकानों पर भी ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध है। यहां जाकर लाभार्थी अपना अंगूठा लगाकर आसानी से यह कार्य कर सकते हैं।
निष्कर्ष: ई-केवायसी समय पर कराएं और राशन का लाभ उठाएं
राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र व्यक्ति को राशन योजना का लाभ समय पर और बिना बाधा मिले। इसके लिए “मेरा ई-केवायसी” ऐप और ग्राउंड लेवल पर कार्यरत टीमों के माध्यम से सुविधा सरल और सहज बनाई गई है।
30 अप्रैल 2025 अंतिम तिथि है, इसलिए समय पर अपनी या अपने परिजनों की ई-केवायसी अवश्य पूरी करें।