माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के नवीन परिसर विशनखेड़ी में आयोजित किया गया व्याख्यान
मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रीति झंगियानी, अभिनेता परवीन डबास और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय ने विद्यार्थियों को दिखाई राह
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में गुरुवार को इंटरटेनमेंट जर्नलिज्म विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
विश्वविद्यालय के चलचित्र विभाग द्वारा आयोजित इस व्याख्यान समारोह के मुख्यअतिथि प्रो. पंजा लीग की फाउंडर एवं मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रीति झंगियानी एवं फिल्म अभिनेता परवीन डबास थे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की। जबकि सांध्य समाचार ग्वालियर के प्रधान संपादक एवं प्रमुख समाज सेवी डॉ. केशव पाण्डेय मुख्य वक्ता थे।

मुख्यवक्ता श्री पाण्डेय ने कहा कि इंटरटेनमेंट जर्नलिज्म में रोजगार की अपार संभावना हैं। छोटे शहर से लेकर महानगरों में आज इंटरटेनमेंट जर्नलिस्टों की खासी मांग है। कारण हैं डिजिटाइजेशन के इस युग में मनोरंजन के साधन बदल रहे हैं। परंपरागत साधनों के साथ ही अब ओटीटी जैसे प्लेटफॉर्म ने लोगों के मनोरंजन के तरीके को बदल दिया है। तो वहीं स्पोर्ट्स भी अब पूर्ण रूप से इंटरटेनमेंट का रूप ले रहा है। ऐस में युवाओं के लिए अनेक विकल्प मौजूद हैं। क्रिकेट और फुटबाल के दीवाने युवा अब आर्म रेसलिंग (पंजा कुश्ती) को भी खूब पंसद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रो. पंजा लीग के फाउंडर प्रीति झंगियानी एवं परवीन डबास ने युवाओं के सुनहरे सपनों को साकार करने के लिए नया रास्ता दिखाया है। आज आर्म रेसलर एक सेलिब्रिटी की तरह अपनी पहचान बना रहे हैं और देश व दुनिया में खासे लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसे में इंटरटेनमेंट जर्नलिज्म युवाओं के लिए भविष्य को सुखद बनाने वाला माध्यम होगी। साथ ही ये भी कहा कि न्यूज़ ब्रेक करने और जल्दी खबर दिखाने की होड़ में खबर अपनी कसौटी पर खरी नहीं उतर पाती है | ऐसे में जरुरी हो जाता है कि खबर तथ्यात्मक होने के साथ ही विश्वसनीय हो | तभी पत्रकारिता अपनी सार्थकता सिद्ध कर पाएगी |
सुश्री प्रीति एवं श्री डबास ने कहा कि हम छोटे-छोटे शहरों से प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच उपलब्ध करा रहे हैं। मप्र में प्रतिभा की कमी नहीं हैं जरूरत हैं तो उसे तरासने और उचित प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने की।

कुलपति श्री सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए नित नये प्रयोग कर रहा है। इंटरटेनमेंट जर्नलिज्म वक्त की मांग है, इसी को ध्यान में रखते हुए इस तरह के आयोजन कर रहे हैं। ताकि विद्यार्थी देश और दुनिया की जानी-मानी शख्सियतों, प्रख्यात कलाकारों एवं पत्रकारों से रू-ब-रू होकर उनके अनुभवों को जान सकें और अपना बेहतर कॅरियर बनाकर एक मुकाम हासिल कर सकें। अतिथियों ने वर्ल्ड चैम्पियन आर्म रेसलर मनीष कुमार का सम्मान किया| कार्यक्रम का संचालन प्रो. आरके श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मेहमानों से सवाल-जवाब कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।