पंडितों एवं ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक मंगल ग्रह शक्ति ऊर्जा साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है। कुंडली में मंगल के कमजोर होने पर व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। वहीं कुछ आसान मंत्रों के उच्चारण द्वारा मंगल के अशुभ प्रभावों से मुक्ति पाई जा सकती है। आइए जानते हैं उन मंत्रों के विषय में जिनके उच्चारण करने या जाप से आपको मिल सकती है दोष से मुक्ति।
जानिएः पूजा और मंत्र जाप के नियम और उसकी उपासना
अध्यात्म डेस्क। ग्रहों की चाल जीवन को संवार भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है तो उसे अनेक तरह के लाभ मिलते हैं। मंगल के मजबूत होने पर व्यक्ति को कॅरियर के क्षेत्र में शुभ फल मिलते हैं। मंगल का स्वभाव क्रोधी माना गया है, लेकिन जब मंगल ग्रह प्रसन्न और मजबूत होता है तो वो अपनी राशियों पर जमकर कृपा बरसाता है। यदि आप भी अपनी कुंडली में मंगल ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं तो इन मंत्रों का जाप करना लाभदायक होगा।
मंत्रों का यह होगा प्रभाव
पंडित सुनील दत्त शुक्ला के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में मंगल पहले, चौथे, सातवें और बारवें भाव में विराजमान है तो इससे कुंडली में मंगल दोष का निर्माण होता है। जिसके कारण व्यक्ति का विवाह होने में समस्याएं उत्पन्न होती हैं। साथ ही इससे वैवाहिक जीवन में भी परेशानियां बनी रहती हैं। कुंडली में मंगल दोष होने पर संतान प्राप्ति में भी बाधा आती है।
मंगल के लिए वैदिक मंत्र
“ॐ अग्निमूर्धादिवः ककुत्पतिः पृथिव्यअयम। अपा रेता सिजिन्नवति ।“
मंगल के लिए तांत्रोक्त मंत्र
“ॐ हां हंसः खं खः“
“ॐ हूं श्रीं मंगलाय नमः“
“ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः“
मंगल का नाम मंत्र
“ॐ अं अंगारकाय नमः“
“ॐ भौं भौमाय नमः“
मंगल गायत्री मंत्र
“ॐ क्षिति पुत्राय विदमहे लोहितांगाय धीमहि-तन्नो भौमः प्रचोदयात“
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्ए उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ।
ये हैं मंत्र जाप के खास नियम
जातक की कुंडली में विराजमान मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए सबसे सरल उपाय है, मंगल ग्रह के इन मंत्रों का जाप करना। मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद लाल रंग के कपड़े धारण करें। आसन पर बैठ कर मंगल ग्रह के इन मंत्रों का कम से कम एक-एक माला जाप करें। मंगलवार को हनुमान जी को लाल वस्त्र और लाल सिंदूर जरूर चढ़ाएं। ऐसा करने से मंगल दोष समाप्त होगा।