सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को सिलीगुड़ी अस्पताल पहुंचीं, जहां उन्होंने घायल बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू से मुलाकात की। जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा ब्लॉक में बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे सांसद पर सोमवार को हमला हुआ था। इस दौरान उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी हुई और अफरा-तफरी के बीच उन्हें चोटें आईं। फिलहाल उनका सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में ICU में इलाज चल रहा है।
घायल सांसद से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, “ऐसा कुछ सीरियस नहीं है। मैंने डॉक्टरों से बात की है। वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।”
बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान हुआ हमला
दरअसल, सोमवार को BJP सांसद खगेन मुर्मू और पार्टी विधायक शंकर घोष बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने नगरा काटा क्षेत्र पहुंचे थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया और गाड़ियों पर पत्थर फेंके। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी भीड़ ने धक्का-मुक्की की। इस घटना का वीडियो कई टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हुआ।
बीजेपी ने इस हमले के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, इस घटना के बाद राज्य में एक बार फिर राजनीतिक तनातनी बढ़ गई है।
राजनीतिक तनाव के बीच ममता का अस्पताल दौरा
हमले के अगले ही दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी के अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने न केवल घायल सांसद से मुलाकात की, बल्कि उनकी पत्नी और बेटे से भी बात की। सूत्रों के मुताबिक, ममता ने सांसद की सेहत और इलाज को लेकर डॉक्टरों से विस्तार से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से कहा, “जो भी जरूरी है, वो करें। मैंने खुद उनकी हालत देखी है, वह स्थिर हैं। चिंता की कोई बात नहीं।”
उन्होंने मुर्मू से हल्के फुल्के अंदाज़ में पूछा, “क्या आपको डायबिटीज है? क्या आप नियमित इंसुलिन और दवाइयां ले रहे हैं?”
कोलकाता शिफ्ट करने की अफवाहों पर बोलीं ममता—”ऐसा कुछ सीरियस नहीं”
अस्पताल से बाहर निकलते समय पत्रकारों ने जब सीएम बनर्जी से पूछा कि क्या सांसद को कोलकाता शिफ्ट किया जाएगा, तो उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ सीरियस नहीं है। उन्हें डायबिटीज है, इस वजह से डॉक्टर उन्हें निगरानी में रखे हुए हैं। मैंने डॉक्टरों से बात की है और सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार सांसद के बेहतर इलाज और हर संभव मदद के लिए तैयार है।
“जरूरत हो तो मुझे बताएं”—ममता ने परिवार को दिया भरोसा
मुख्यमंत्री ने घायल सांसद के परिवार से भी मुलाकात की और उन्हें हर तरह की सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “अगर किसी भी तरह की मदद या इलाज की जरूरत हो, तो मुझे बताएं। सरकार हरसंभव सहायता करेगी।”