दुबई एयर शो के दौरान शुक्रवार दोपहर भारतीय तेजस लड़ाकू विमान एक गंभीर हादसे का शिकार हो गया। टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान नियंत्रण खो बैठा और कुछ ही सेकंड में जमीन से टकराकर क्रैश हो गया। भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में विमान के पायलट की दर्दनाक मौत हो गई है। वायुसेना ने बयान जारी कर कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
टेक-ऑफ के बाद गिरी तेजस की गर्जना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटनास्थल से सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेजस ने रनवे से उड़ान भरी, लेकिन तुरंत बाद विमान नीचे की ओर झुक गया और तेज रफ्तार से धरती में जा टकराया। टकराते ही विमान में विस्फोट हुआ और आग का विशाल गुबार आसमान में फैल गया। मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीमों ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन पायलट को बचाया नहीं जा सका।
दुर्घटना के पीछे की वजह अभी अज्ञात
भारतीय वायुसेना ने कहा है कि क्रैश के वास्तविक कारणों का पता लगाना प्राथमिकता है। बयान में कहा गया “क्रैश के कारणों की जांच की जा रही है। जैसे ही हमें तथ्यात्मक जानकारी मिलेगी, अपडेट जारी किया जाएगा।” फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा तकनीकी खराबी, उड़ान संचालन में समस्या या एयर शो के दौरान नीचे उड़ान भरने के जोखिम की वजह से हुआ।
हादसे ने उठाए कई सवाल
तेजस, जो भारतीय वायुसेना का स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान है, पहली बार दुबई एयर शो में दिखाई दे रहा था। इस हादसे ने एयर शो में सुरक्षा, आपातकालीन प्रोटोकॉल और उड़ान की अनुमति प्रक्रिया पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वायुसेना ने आश्वासन दिया है कि विस्तृत जांच के बाद दुर्घटना के कारणों संबंधी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।